Tuesday, March 31, 2020
कोरोना का कहर
श्री सीताराम परिवार संस्था एवं सहायतार्थ फाउंडेशन ने गरीब बेरोजगारों को कराया भोजन
मसकनवा गोंडा।कोरोना संकट के दौरान गरीब व जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए समाजसेवी आगे आए
कोरोना संदिग्ध को नहीं मिली एंबुलेंस, बाईक से ही आगरा ले गये परिजन
कोविड-19 महामारी के दुष्टिगत खाद्यान्न का वितरण 01 अप्रैल से किया जायेगा:-जिला पूर्ति अधिकारी
हरदोई-(अयोध्या टाइम्स) जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया है कि कोविड-19 महामारी के दुष्टिगत माह अप्रैल 2020 में खाद्यान्न का वितरण 01 अप्रैल से किया जायेगा जिसमें समसत अन्त्योदय अन्न योजना के कार्डधारकों को उन्हें अनुमन्य खाद्यान्न का कोई मूल्य नही लिया जायेगा तथा उन पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को अनुमन्य खाद्यान्न निःशुल्क दिया जायेगा जो मनरेगा जाबकार्ड धारक अथवा श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक है अथवा नगर विकस विभाग में दिहाड़ी मजदूर है, के अन्तर्गत आने वाले पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त करने से पूर्व अपना मनरेगा जाब कार्ड नम्बर अथवा श्रम विभाग की पंजीकरण संख्या एवं नगर निकाय की पंजीकरण संख्या का प्रमाण देना होगा और निःशुल्क वितरण का विवरण उचित दर विक्रेता द्वारा निर्धारित प्रारूप पर अनुरक्षित किया जायेगा एवं ई-पास मशीनों में निःशुल्क लाभार्थियों को चिन्हांकित करने हेतु किये गये प्राविधान के अनुसार वितरण के समय फ्लैग किया जायेगा।
श्री पाण्डेय ने कहा है कि भारत सरकार द्वारा उद्घोषित समस्त लाभार्थियों को 03 माह का निःशुल्क खाद्यान्न एवं 01 किग्रा0 प्रतिकार्ड की दर से दाल का वितरण आवंटन प्राप्त होने के उपरान्त भारतीय खाद्य निगम से उठान कर अलग से वितरण किया जायेगा। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत ई-पास से वितरण के समय अत्यन्त सजगता बरता जाना आवश्यक है और इसके लिए प्रत्येक उचित दर दुकान पर सेनिटाइजर/साबुन एवं पानी रखनें की व्यवस्था कराई जायेगी तथा प्रत्येक लाभार्थी एवं बिक्रेता के द्वारा हाथ घुलने के उपरान्त ही ई-पास मशीन का प्रयोग किया जायेगा और यथाशीघ्र अधिकतम उपभोक्ताओं को खाद्यान्न का वितरण हो जाये इसके लिए ई-पास मशीन की क्रियाशीलता के सम में वृद्वि करते हुए प्रातः 06 बजे से सायंकाल 09 बजे तक के लिए क्रियाशील किया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि जनपद के समसत नगर क्षेत्र की उचित दर दुकानों पर होम डिलीवरी हेु प्रातः 07 बजे से 09 बजे तक कार्डधारकों/उनके परिजनों के द्वारा खाद्यान्न बुक कराये जाने हेतु अवगत करा दिया गया है और कार्ड धारक अपनी सुविधा के दृष्टिगत बुकिंग के अनुसार उचित दर विके्रताओं को डोर टू डोर खाद्यान्न पहुंचाने की व्यवस्था की गयी है तथा ग्रामीण क्षेत्र के उचित दर विक्रेतावार विवरण हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है जो यथा सम्भव होम डिलीवरी की व्यवस्था के अनुसार खाद्यान्न उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था की गयी है
कोरोनावायरस के बचाव के लिए अभिभावकों से अपील सरकार द्वारा निर्देशों का पूरी तरह पालन करें:जमाल फात्मा
ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों ने सरकार से की मांग पत्रकारों के हित में उठाए सरकार ठोस कदम
हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स) कोरोना वायरस की महामारी में ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार जीवन को संकट में डाल कर अपनी समस्या के लिए पत्रकारिता कर रहे हैं। संस्था व सरकार द्वारा इन अवैतनिक पत्रकारों को कोई परिश्रमिक नहीं दिया जाता है, क्योंकि संस्थाएं इन पत्रकारों को कोई अधिकृत प्रमाण पत्र नहीं देती हैं। संस्थाएं जमकर इनका शोषण करती हैं। जहां सरकार दैनिक कर्मियों, पटरी दुकानदारों, मनरेगा, जॉब कार्ड धारकों, राजमिस्त्री, हाँकर, बढ़ई, ईट भट्ठों पर कार्य करने वाले श्रमिकों, आदि को पंजीकृत श्रमिकों को सरकार द्वारा कोई न कोई सरकार की योजना से जोड़कर मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रही हैं। वहीं प्रदेश में बड़ी संख्या में अवैतनिक पत्रकारों को संस्था व सरकार द्वारा कोई सहायता व परिश्रमिक नहीं दिया जाता है। ऐसे में यह पत्रकार जुगाड़ से रोजी-रोटी यापन करते हैं। जो जुगाड़ सिस्टम में अपने को नहीं ढाल पाते हैं, वह परिवार के लिए मुसीबत हैं। पत्रकारिता के दौरान कोई जोखिम हो जाए, तब भी इनको कोई राहत नहीं मिलती है। ऐसे में इनके परिवार के सामने घोर संकट खड़ा हो जाता है। सामाजिक कार्यकर्ता क्षेत्रीय विकास जन आंदोलन के संयोजक रामखेलावन कनौजिया ने आर्थिक सुरक्षा व जीवन बीमा मुहैया कराए जाने की मांग की है। ज्ञात हो लगभग 80% पत्रकार अपनी संस्था के लिए अवैतनिक कार्य करते हैं।
सपा नेताओं ने दूसरे दिन गरीब, असहाय लोगों को वितरित किया भोजन
हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)कोशिश एक पहल कोई भी भूखा ना रहे के चलते आज सपा नेता संजय कश्यप, मुकुल सिंह, रामज्ञान गुप्ता ने आज दूसरे दिन खुद भोजन बनाने में सहयोग करते हुए शहर में कई स्थानों, रानी कटियारी हास्पिटल, नुमाइश चोराहे पर जाकर भूख से जूझ रहे लोगों को भोजन देकर उनका सहारा बनने का काम किया। सपा नेताओं ने कहा कि एक छोटी सी कोशिश कर हम समाजवादी लोग अपने उन भूखे भाइयों व परिवारों तक रोटी पहुंचाने का काम कर रहे हैं। हम समाजवादी लोग ऐसे ही लगातार कई दिनों तक भोजन के पैकेट वितरण का काम करते रहेंगे। सपा नेताओं द्वारा ज़िला प्रशासन को 200 भोजन के पैकेट सौंपे गए। इस मौके पर मुकेश सिंह , सुधीर गुप्ता मिन्ना, अंकित सिंह मौजूद रहे।
कपिल शर्मा ने माफी न मांगी तो उनका वहिष्कार करेगा कायस्थ जागृति मंच
शाहाबाद(हरदोई)।(अयोध्या टाइम्स)कामेडी शो में कपिल शर्मा की ओर से भगवान श्रीचित्रगुप्त का मजाक उड़ानें पर अखिल भारतीय युवा कायस्थ जागृति मंच ने विरोध जताया है। चेतावनी दी गई कि समाज से माफी नहीं मांगी तो उनके शो का बहिष्कार किया जाएगा। लॉकडाउन खुलने पर उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।
मंगलवार को कायस्थ जागृति मंच के पदाधिकारियों ने आपस में एक दूसरे से फोन पर चर्चा की। कहा कि कपिल शर्मा ने अपने कामेडी शो में शनिवार को कायस्थों के आराध्य भगवान श्री चित्रगुप्त जी का भद्दा मजाक किया।कायस्थ जागृति मंच द्वारा सामूहिक रूप से इसकी भर्त्सना की गई कि कपिल शर्मा ने अशोभनीय एवं शर्मनाक हरकत की है। कपिल शर्मा को अपनें इस कृत्य के लिए अगले एपिसोड में समस्त देशवासियों से माफी मांगे । फोन पर अपनी कमेटी के साथ कान्फ्रेंस करके चर्चा करनें वालों में युवा कायस्थ जागृति मंच के राष्ष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग श्रीवास्तव,संजीव श्रीवास्तव, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, शिव वरदानी सक्सेना, आनन्द वीर श्रीवास्तव,राजेश श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।
सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने वितरित करवाई राहत सामग्री
हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)कोविड-19 की भीषण त्रासदी व लॉकडाउन के मध्य सदर विधायक नितिन अग्रवाल द्वारा शहर में ज़रूरतमंद लोगों को राहत सामग्री दी गयी। आज कृष्ण नगरिया, लखनऊ रोड, ऊँचा थोक, राधा नगर व रेलवे गंज में सामग्री का वितरण हुआ और ये राहत सामग्री लॉकडाउन रहने तक इसी तरह शहर के हर वार्ड में ज़रूरतमंदों को वितरित होती रहेगी।हरदोई सदर विधायक पूर्व मंत्री नितिन अग्रवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों का आग्रह किया कि वह जरूरतमंद लोगों की सेवा में युद्ध स्तर पर जुटे ।यदि कोई भी व्यक्ति भूखा देखें यह भूखा होने की जानकारी मिले तो तत्काल उसको भोजन उपलब्ध कराया जाए, इस मौके पर टिंकू त्रिवेदी, संजू शर्मा, अमित त्रिवेदी सभासद, प्रदीप पाठक, प्रकाश गुप्ता, प्रियम मिश्रा, सुशील गुप्ता, अमित दीक्षित, दीपू त्रिपाठी, भगवान शरण गुप्ता, आकाश पाठक, अंकित अवस्थी, सूरज राठौर,छोटू बनिया हिमांशु गुप्ता, लंकेश कश्यप, कल्लू रस्तोगी उपस्थित रहे।
कथावाचक ने की अपील कहा शासन और प्रशासन के निर्देशों का सभी करें पालन
हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)कोविड-19 करो ना वायरस महामारी को देखते हुए शासन प्रशासन के साथ-साथ अब कथावाचक भी समाज को जागरूक करने की अपील करने लगे हैं जिससे लोग घरों से ना निकले
बताते चलें कि हरदोई के असला पुर धाम के कथावाचक व्यास अनूप ठाकुर ने सभी देशवासियों से अपील करते हुए कहा की हमारा देश कोरोनावायरस महामारी से जूझ रहा है और देश बड़े ही संकट में है ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संपूर्ण भारत को लाख डाउन कर रखा है जिसमें हम सभी के जीवन का सवाल है और अपने बहुमूल्य जीवन को बचाने के लिए आप सभी लोग घरों से बाहर ना निकले जिससे कुरौना वायरस महामारी से विजय प्राप्त की जा सके
उन्होंने कहा इटली चीन यूरोप काफी सक्षम देश थे लेकिन वहां के हालात क्या हैं आप लोग देख रहें कारण वहां पर पहले लापरवाही बरती गयी जिसका परिणाम आप सभी देख रहे हैं तथा आप सभी सरकार और डाक्टरो के निर्देशो का पालन करें लापरवाही बिल्कुल ना बरतें ज्यादा से ज्यादा पूजा पाठ करें और हमारे मीडिया कर्मी पुलिस डाक्टर नर्स जो अपनी जान जोखिम में डालकर हमारी सेवा कर रहे हैं उनके स्वस्थ रहने की महामायी से प्रार्थना करें।
यू जे इंटरनेशनल स्कूल ने शुरू की आनलाइन कक्षाएं
कछौना / हरदोई । (अयोध्या टाइम्स)लाकडाउन की वजह से छात्रों का अध्ययन जारी रखने के लिए यू जे इंटरनेशनल स्कूल ने आनलाइन कक्षाओं की शुरुआत पिछले हफ्ते से की है
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की वजह से जनपद के समस्त विद्यालयों में अवकाश चल रहा है। ऐसे में छात्रों का अहित न हो, इसलिए विद्यालय के अध्यापक संचार माध्यमों का उपयोग कर छात्रों को घर पर पढ़ा रहे हैं जिसकी अभिभावकों ने सराहना की है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य जी पी मिश्र ने बताया कि नियमत: सभी छात्रों को आगे की कक्षाओं में प्रोन्नत कर दिया गया है। विद्यालय में वार्षिक परीक्षाओं के उपरांत अवकाश हो गया था। छात्रों के परीक्षा परिणाम तैयार कर लिए गए हैं तथा अवकाश समाप्त होते ही छात्रों को उपलब्ध करा दिए जाएंगे।इस बीच छात्रों की कक्षाओं का आयोजन उनके घर पर ही किया गया है।इन कक्षाओं में शत प्रतिशत छात्र उपस्थित हो रहे हैं।
अध्ययन अध्यापन के साथ ही अध्यापक छात्रों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के उपाय भी बताए जा रहे हैं।
विद्यालय के निदेशक शिवम् गुप्ता और अध्यक्ष जगदीश गुप्त ने इन कार्यक्रमों की सराहना की है।
मेडिकल हेल्प डेस्क मे 1734 लोगों का किया गया परीक्षण
कोरोना से बचने के लिए गांव में लगाया बैरियर
अपराध करने पर लाठी चलाने वाली पुलिस भूख से मर रही जनता को खिला रही खाना
एसपी द्वारा पुलिस विभाग से सेवा निवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया
लखनऊ के ई रिक्शा चालक ने पेश की मानवता की मिशाल
नगर निगम लखनऊ जोन - 6 के द्वारा वार्ड बालागंज मोहहल्ला पुराना तोप खाने में करवाया गया सेनिटाइजर का छिड़काव
लखनऊ में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली है घटना सामने आई है
कोविड-19 के दृष्टिगत कोेटे के राशन का वितरण 01 अप्रैल से
तेज रफ्तार कार खाई मैं गिरी 1 की मौत 6 गंभीर लोग से घायल
बाजार से भी सस्ते रेट में बेच रहे हैं सब्जियां
घातक कोरोना के पीछे कौन
सावधानी हटी दुर्घटना घटी अनूप ठाकुर महाराज
हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)असलापुर धाम से कथा व्यास अनूप ठाकुर महाराज ने सभी देशवासियों से अपील की इस समय हमारा देश कोरोना नामक बीमारी से ग्रसित हैं हमारे आदरणीय पी.एम. नरेंद्र मोदी जी ने सम्पूर्ण भारत को लाक डाउन कर रखा क्योंकि यह बीमारी एक दूसरे से दूरी बनाकर रहने से नहीं फैलती इटली चीन यूरोप अमेरिका काफी सक्षम देश लेकिन वहां के हालात क्या हैं आप लोग देख रहें कारण वहां पर पहले लापरवाही बरती गयी सरकार और डाक्टरो के निर्देशो का पालन करें अपने घरों में रहें बाहर ना निकलें बराबर हाथों को धोते रहें मास्क लगाकर रहे जब भी खासी या छींक करें कपड़ा या टीशू पेपर का इस्तेमाल करें कोई सार्वजनिक आयोजन ना करें मैंने भी अपने सब भागवत आयोजन स्थगित कर दियें हैंजो लोग लाकडाउन को नहीं मान रहें हैं वो अपनी जिंदगी और अपने परिवार की जिदंगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं मैंने टीवी के माध्यम से कई जगहें पर भीड़ भाड़ देखी आनन्द बिहार बस अड्डे पर हजारों की संख्या में भीड़ एकत्र थी इसलिए सभी से निवेदन हैं जिनकी विशेष मजबूरी अलग बात बाद बाकी एक दूसरे की देखा-देखी शौक से बाहर से अपनों घरों को पलायन ना करें जो जिस जगह हैं उसी जगह पर रहें ये मत समझिए घूम कर आप किसी और को बीमार कर रहें हैं खुद नहीं हो रहें सबसे पहले भीड़ वाली जगहों पर आप संक्रमित होंगे आपसे आपके परिवार वालें जो आपके खास हैं फिर आपके पड़ोसी जो आपके मित्र हैं शासन प्रशासन आपका पूरा सहयोग कर रहा आपको कोई समस्या उसके लिए हेल्प लाइन न.जारी किये गये वैसे तो कामकाज की वजह से नवरात्रि में पूजा पाठ कम हो पाता था इस बार आपके पास पर्याप्त समय है आप सब ज्यादा से ज्यादा पूजा पाठ करें और हमारे मीडिया कर्मी पुलिस डाक्टर नर्स जो अपनी जान जोखिम में डालकर हमारी सेवा कर रहे हैं उनके स्वस्थ रहने की माहामायी से प्रार्थना करें हनुमान चालीसा इत्यादि का पाठ करें नाशै रोग हैं सब पीरा,जपत निरंतर हनुमत वीरा, जानि बूझि नर संग्रह करई, काहुऊ उमा वो काहें न मरई जब आप जान बूझकर कर घूमकर ऐसा कर रहें फिर किसी का क्या दोष
लखनऊ में कल से होगी और सख्ती, पुलिस कमिश्नर ने दिए आदेश लाॅकडाउन का मजाक बनाकर गलियों में दिन भर टहला करतें हैं युवक
कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन अगेंस्ट कोरोना वायरस एकअभियान
विजय नारायण श्रीवास्तव व अन्ना यादव की अगुवाई में राहगीरों को राशन वितरण
पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने हेतु पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा किया गया, टीम का गठन
लॉक डाउन के चलते थाना ठाकुरगंज के ताहेसीनगंज चौराहे पर एस आई मनोज यादव अपनी टीम के साथ पूरी तरह मुस्तैद
सभासद ताहिर अपने मानदेय भत्ता को गरीबों पर खर्च करने की नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी से की अपील
लावणी छन्द गीत
है हावी कोरोना जग पर,निपटेंगे हुशियारी से ।जनहित के नियमों का पालन ,करलें जिम्मेदारी से ।रोग भयंकर अरु निदान के ,कहीं लगे आसार नहीं ।दूरी सबसे हुई जरूरी ,दूजा कुछ उपचार नहीं ।इस संकट से हमें उबारो ,विनती है गिरधारी से ।।1।।जनहित के नियमों का पालन .........।भली-भांति हाथों को धोएं ,मूहँ मास्क से ढकना हैं ।बाहर से कोई आये तो ,सेनिटाइज करना है।खतरा टल जाए मत डरना ,मनुज किसी दुश्वारी से ।।2।।जनहित के नियमों का पालन .........।द्रवित हृदय है,ख़ौफ़ बढ़ा है ,फिर नर क्या मगरूरी है ।लॉकडाउन का पूर्ण रूप से ,पालन हुआ जरूरी है।अब घर में रह तनिक कटो तुम,दुनियां, दुनियादारी से ।।3।।जनहित के नियमों का पालन .........।श्री मोदी आग्रह का पालन,करलो इक्किस दिवस सभी ।हर इक जरुरत की व्यवस्था है ,पाँव बांध लो जरा अभी ।धीर धरो संयम मत खोना ,क्या हो मारामारी से ।।4।।जनहित के नियमों का पालन .........।
Monday, March 30, 2020
बिल्हौर थानाध्यक्ष व प्रधानपति ने बांटा राशन वभोजन
लॉकडाउन में जरूरतमंदों को खाने की व्यवस्था कराई गई
कोरोना:भूखे लोगों के लिए हुआ तहड़ी भोज
सौ नंबर के जवानों ने गरीब परिवार की किया मदद
ग्राम प्रधान ने गाँव में किया दवाइयों का छिड़काव, ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक
कल दोपहर से जिले में थम जाएंगे 102, 108 एम्बुलेंस के पहिये
एम्बुलेंस कर्मचारियों को नही मिली है 03 माह की पगार
हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)कोरोना महामारी के बीच सरकार की 108 व 102 एम्बुलेंस के पहिये कल से थम जाएंगे। वजह है एम्बुलेंस कर्मियों की पगार न मिलना। हालांकि पगार के लिए लंबे समय से एम्बुलेंस कर्मचारी संघर्षरत हैं, किंतु एम्बुलेंस को संचालित करने वाले एजेंसी ने हमेशा ही इन कर्मचारियों का शोषण किया। नतीजन इस महामारी के बीच फिर से ये कमर्चारी बेबस हो गए हैं, उन्हें अपने परिवार का भरण पोषण कर पाना मुश्किल हो रहा है। इस कारण कल दोपहर बाद से 108 व 102 की आकस्मिक सेवाएं बंद हो जाएंगी।
एम्बुलेन्स कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सलिल अवस्थी के नेतृत्व में कर्मचारियों के रुके हुए तीन माह के वेतन दिये जाने व कम्पनी द्वारा कर्मचारियों के 07 माह के पी0एफ0 की धनराशि खाते में जमा किये जाने और कोरोना महामारी के कारण कर्मचारियों का 50 लाख रुपये का बीमा कराये जाने। कोरोना वायरस से बचाव हेतु सुरक्षा किट दिये जाने की माँग को लेकर कल दोपहर 12 बजे से जनपद की 108.102 व एएलएस एम्बुलेन्स, बघौली, कछौना, कोथावाँ, बेहन्दर, भरावन में संचालित एम्बुलेंस को सीएचसी सण्डीला।
हरपालपुर ,बिलग्राम, मल्लावाँ में संचालित एम्बुलेंस को सीएचसी माधौगंज। हरियावाँ जहानीखेड़ा, गोपामऊ में संचालित एम्बुलेंस को सीएचसी पिहानी। पाली अनकपुर, टोडरपुर में संचालित एम्बुलेंस को सीएचसी शाहाबाद। हरपालपुर, सवायजपुर, साण्डी टड़ियावाँ, सुरसा, अहिरोरी, बावन, बम्हनखेड़ा में संचालित एम्बुलेंस को जिला महिला चिकित्सालय नगर हरदोई की लोकेशन पर खड़ी कर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाना प्रस्तावित है।
जिलाध्यक्ष द्वारा कहा गया कि जीवीके कम्पनी द्वारा दिये गये किसी भी इमरजेंसी काॅल का अनुपालन नहीं किया जायेगा। जबकि विशेष परिस्थितियों में जिला प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार एक या दो गाड़ियों को सेवा हेतु भेजा जायेगा। अतः प्रस्तावित हड़ताल के दौरान वर्तमान में कोरोना महामारी को लेकर जारी लाॅकडाउन के दृष्टिगत उक्त हड़ताल के कारण एम्बुलेंस 102, 108 व एएलएस सेवाओं का संचालन न होने पर जनपद की स्वास्थ्य संबंधी आकस्मिक सेवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की पूर्ण संभावना है।
गांव की गलियों में एलाउंसमेंट के जरिए घर से ना निकलने की कर रही अपील बघौली पुलिस
बघौली /हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किया गया लाक डाउन को जिला प्रशासन पूरी तरह से प्रभावी करने में रात-दिन एक किए हुए हैं
बताते चलें की आज सुबह से बघौली पुलिस के द्वारा गांव गांव तथा गलियों में मैं फोर्स अनाउंसमेंट किया जा रहा है तथा थानाध्यक्ष फूलचंद सरोज के द्वारा लोगों से अपील कर रहे हैं कि अपने जीवन की रक्षा के लिए घरों से बाहर अनावश्यक रूप से ना निकले तथा कोरोना वायरस से देश को बचाएं जिसमें आपका घर से निकलना ही सबसे बड़ा सहयोग और कोरोना वायरस पर विजय पाने का एहतियात है जबकि बघौली क्षेत्र की जनता का अब तक लाख डाउन में बड़ा सहयोग हो रहा है लोग अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं फिर भी कुछ लोग निकल भी रहे हैं तो उनके भी समझ में आ जाएगा और वह नहीं निकलेंगे।
समाजवादी पार्टी के युवा नेता ने दिया राहत सामग्री
कोविड-19:लॉक डाउन में सामाजिक दूरी के साथ-साथ समाजसेवा भी
हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)कोरोना के संक्रमण रोकने के लिए किए गए लॉक डाउन के छः दिनों में ही कई ऐसी खबरें आ रही हैं जो कि तसल्ली देने वाली है। एक तरफ लोग सोशल डिस्टेंसिंग कर रहे दूसरी तरफ सोशल सर्विस को भी बढ़ावा दे रहे हैं।
उपजिलाधिकारी अतुल प्रकाश श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में नगरपालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी विमला पति ने नेहरू म्यु. कन्या इण्टर कॉलेज शाहाबाद में सामुदायिक रसोई की शुरुआत शनिवार 29 मार्च से कर दी।जिसमें कोई भी गरीब महिलाएं, पुरुष,बच्चे दोपहर एवं सायंकाल बैठकर भोजन कर सकते हैं।इसके अलावा दिव्यांगों के घर पर भी भोजन भेजने के लिए बाइकर्स लगाए गए हैं।
सरकारी मशीनरी के इतर लोगों के यह प्रयास वाकई काबिलेतारीफ है।जिले में लॉक डाउन के छः दिनों में ही समाज के कई ऐसे लोग, संगठन व परिवार सामने आए जिन्होंने सामने आकर खुद लोगों की मदद की।
ब्लॉक प्रमुख रोली गुप्ता की पहल पर बेसहारा राहगीरों,ट्रक ड्राइवरों,एवं ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड्स, पुलिसमैन को खाने के पैकेट उपलब्ध कराए।उनके इस कार्य मे उद्योग व्यापार संगठन के अध्यक्ष नलिन गुप्ता,अस्मित बाथम,प्रतिनिधि नवनीत गुप्ता समेत भोजन पैकेट बांटने के लिए शाहाबाद से सिरदार नगर तक लोगों ने सहयोग किया।
साथ ही ब्लॉक प्रमुख रोली गुप्ता ने समस्त ग्राम प्रधानों/क्षेत्र पंचायत सदस्यों/ग्राम विकास अधिकारियों/ग्राम पंचायत अधिकारियों व विकासखंड शाहाबाद से संबंधित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील की कि दुनियाभर में चल रहे कोरोना वायरस के संकट के चलते बड़ी संख्या में विभिन्न शहरों में कार्य करने वाले लोग अपने गांवों की ओर लौट रहे हैं।
कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए उन्हें गांव के बाहर ही ठहराएं और उनके उचित खानपान व ठहरने की व्यवस्था करें।अस्वस्थ प्रतीत होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,शाहाबाद के चिकित्सकों की सेवाएं अवश्य लें।आपस में यथोचित दूरी बनाए रखें।एक दूसरे से बातचीत करने में भी सामाजिक दूरी जरूर बनाये रखें।सभी लोग घर पर रहें,स्वस्थ और सुरक्षित रहें।
कोरोना संकट के चलते लॉक डाउन की स्थिति में जरूरमंद गरीबो को अपनी सहायता देने की चैंपियन एसोसिएशन फॉर आइडियल मूवमेंट्स की पहल की हर कोई सराहना कर रहा है।समाजसेवियों ने सोशल डिस्टेंडिंग को ध्यान में रखकर अपने अभियान के दूसरे दिन दो दर्जन से अधिक जरूरतमंदों को मदद पहुचाई।संस्था के लोगो का कहना है कि ऐसे समय मे देश बिषम परिस्थितियों का सामना कर रहा है ऐसे में भूखा न रहे कोई,ये हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।इसी को ध्यान में रखकर संस्था ने यथासंभव उन जरूरतमंदों को अति आवश्यक खादय सामग्री (आटा,आलू आदि) के पैकेट पहुँचाने का प्रयास शुरू किया है।अध्यक्ष डॉ शारिक परवेज ने बताया कि केवल चैम्पियन एसोसिएशन फॉर आइडियल मूवमेंट्स के सदस्यों द्वारा आर्थिक सहयोग करके जरूरतमंदों की मदद पहुचाने का छोटा सा अभियान जारी है।वही संस्था के समाजसेवियों ने अपील की है कि सक्षम व्यक्ति अपने पास पड़ोस के जरूरतमंदों का लॉक डाउन के समय मे ख्याल रखे।हम सबका सहयोग किसी गरीब की भूख मिटा दे यही सबसे पूण्य कर्म है।बताया गया कि संस्था अपना राहत सामग्री पैकेट वितरण का अभियान निरंतर जारी रखेगी।
सरकारी व्यवस्था का इंतजार किये बगैर होप सोसाइटी ऑफ इंडिया के सदस्य मोबाइल वैन से घरों तक आवश्यक समान की आपूर्ति कर रहे हैं। रात आठ बजे फ़ोन आता है उधर से बोलने वाला व्यक्ति मुझसे कहता है कि तुम्हारे हिस्से के दो पैकेट है (जिसमें खाने का ज़रुरी सामान जैसे आटा दाल आलू शकर इत्यादि है) जो जरूरतमंद हो उस तक पहुँचा दो। अब यहीं से मेरी टेन्शन शुरू होती है कि ये सामान असली ज़रूरतमंद तक पहुँच सके। क्युकी इस वक़्त तो सब ही जरूरतमंद निकल आएंगे। एक घंटे माथापच्ची करके लोगों से मशविरा करने के बाद दो सबसे ज़्यादा जरूरतमंद लोग नज़र में आते हैं। जिन्हें इस वक़्त सबसे ज़्यादा ज़रूरत है। लगभग 9.30 बजे मुझे फ़ोन करने वाला नसीर खां उर्फ़ सनी और साथ में अनवार खां द होप सोसायटी ऑफ़ इंडिया के जानिब से पैकेटो से भरा डाला लेकर पहुँच जाते हैं और खाने के सामान को पात्र व्यक्तियों तक पहुँचा दिया जाता है।
इस तरह के कई ऐसे प्रयास लोगों के बीच से स्वयं हो रहे है, इनको न तो सरकारी मशीनरी का इंतजार है और न किसी की मदद का।आपात स्तिथी में सोशल डिस्टेंसिंग के समय इस तरह के सोशल ह्यूमैनिटी के प्रयास सभी के लिए प्रेणादायक हैं।
हरदोई जनपद की सभी सीमाएं पूर्णतया सील जनपद के ही लोग केवल आएंगे जिले में
हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)कोविड-19 कोरोनावायरस महामारी को लेकर अब तक चल रहा लाक डाउन को और प्रभावी करने के लिए हरदोई जनपद की सभी सीमाएं पूर्णतया सील कर दी गई जिसमें उन्नाव, सीतापुर, लखनऊ, शाहजहांपुर, आदि जिलों को आने जाने वाली सीमाएं सील की गई इसके बाद प्रशासन अब और लाख डाउन को लेकर सख्त हुआ है कछौना चौराहा पर ग्यारह बजकर बीस मिनट पर कछौना कोतवाली का फोर्स तैनात है और चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है हरदोई जनपद में केवल हरदोई जनपद का ही व्यक्ति प्रवेश कर सकेगा।
लाॅकडाउन से सम्बन्धित दिशा निर्देशो का पालन किया जाना प्रत्येक नागरिक से अपेक्षित हैः-पुलकित खरे
हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)लाॅकडाउन का पालन न करने वालो पर प्रभावी कार्यवाही अमल में लायी जायेगीः-अमित कुमार
हरदोई। कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने संयुक्तरूप से लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन करने के उद्देश्य से आज जनपद के नुमाईश चैराहा, साण्डी रोड, बावन चुंगी, रामदत्त चैराहा, बड़ा चैराहा, मेन मार्केट, सिनेमा चैराहा सहित अनेक स्थलो का भ्रमण कर आने जाने वाले लोगो से बात करते हुए लाॅकडाउन का पूर्ण रूपेण पालन करने के लिए कहा। उन्होने यह भी कहा कि समस्त जनपदवासी अपने अपने घरों में रहे जोकि पूर्ण रूप से सुरक्षित है। अति आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से सीमित मात्रा में लोग निकले तथा लाॅकडाउन से सम्बन्धित दिशा निर्देशो का पालन किया जाना प्रत्येक नागरिक से अपेक्षित है। उन्होने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप सब अपना अपना ध्यान रखे तथा बाहर से आने वालो की सूचना जिला प्रशासन एवं कोरोना से सम्बन्धित कन्ट्रोलरूम में तत्काल दे। पुलिस अधीक्षक ने जनपद वासियो से कहा कि लाॅकडाउन का पालन न करने वाले लोगो के विरूद्ध आई0पी0सी0 एक्ट एवं एपिडमिक एक्ट की सुसंगत धाराओं में कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर सड़को पर यदा कदा निकल रहे वाहनों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि लाॅक डाउन का पूरी तरह से पालन करे अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्यवाही की जायेगी। रोज मर्रा की जरूरतो को पूरा करने के लिए घर घर सुविधा कार्यक्रम के तहत आपके घर तक सामान पहुॅचाया जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक क्षेत्र की सूची सम्बन्धित वार्ड को उपलब्ध करा दी गयी है। घरो के अन्दर रहते हुए फोन करके अपना सामान ले सकते है। घर घर सुविधा नियन्त्रण कार्यक्रम कक्ष के कन्ट्रोल रूम का नम्बर 9454416606, 9454416607 एवं 9454416611 पर काल करके अपनी समस्या नोट करा सकते है जिसका निराकरण तत्काल किया जायेगा। इसके उपरान्त जिला कारागार में जिला न्यायाधीश एवं पुलिस अधीक्षक सहित आवश्यक बैठक में भी सम्मिलित हुए।
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई जिसमें पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारियों के साथ बैठक में कोरोना वायरस को रोकने के सम्बन्ध में चर्चा की गई। बैठक में उन्होने बताया कि 25 मार्च 2020 के बाद देश के विभिन्न शहरों से आये हुए लोगो को क्वैरेनटाइन सेन्टर पर 14 दिनो के लिए रखने एवं चिन्हित स्थलो मेे से स्कूल, सरकारी भवन, होटेल आदि में क्वैरेनटाइन सेन्टर बनाये जाने पर चर्चा की गई। उन्होने कहा कि इन सेन्टरो पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी। इस सम्बन्ध में समस्त अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि टीम भावना से अपने अपने दायित्वों का निवर्हन करे। इस अवसर पर सामुदायिक रसोई में आने वाले लोगो के खाना खिलाने के सम्बन्ध में भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस0के0 रावत, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानन्जय सिंह, नगर मजिस्टेªट जंग बहादुर यादव, समस्त उप जिलाधिकारी, एवं क्षेत्राधिकारी सहित अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हरदोई रविशंकर शुक्ला उपस्थित रहे।
ज़िले की सीमा सील और सतर्कता बढ़ाई
सेनिटाइज किया गया थाना परिसर पिनाहट
कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए ब्लॉक प्रमुख पिनाहट ने दी पांच लाख रुपये की मदद
पिनाहट में जान जोखिम में डाल नदी पार कर रहे ग्रामीण
क्या ऐसे ही आधी अधूरी तैयारियों से कोरोना से जंग लड़ेगा स्वास्थ्य विभाग
कस्बे में दो आश्रय स्थल और बनाए गए
बैंकों द्वारा किया जा रहा तालाबंदी का उल्लंघन राष्ट्र हित में है या नहीं......
"एक टाइम था"
एक टाइम था जब हम भी खुश हुआ करते थे
बिना किसी मास्क के सड़को पर घूमा करते थे
ज़िन्दगी मानो हसीन सी थी हमारी
कोरोना ने कर दी ज़िन्दगी झंड सारी
ये विपत्ति हमारी ही देन है
जानवरो को खाना ये कहा कि केन है
मानो प्रकृति का चाटा है ये
वृक्षो को बहुत काटा है
इंसान ही इंसान से दूर हो चुका है
अब तो डरो यारोंं कुछ नहीं बचा है
समझदारी तुम्हारी तुमपे ही पड़ेगी भारी
निकले जो घर से बाहर तो नसीब न होगी ये दुनियाँ सारी
कुछ तो देश के लिए करके दिखाओ यारोंं
Stayathome का मतलब अब तो मान जाओ यारों
कोरोना ने दिया है अवसर आज
रहो परिवार के साथ
सदियों बाद ये अवसर आया है
घर में पूरा परिवार एकसाथ नज़र आया है
पापा से लेकर भैया तक को आज सुकून मिल पाया है
कोरोना ही सही पूरे परिवार में खुशियों का माहौल छाया है
अन्ताक्षरी से लेकर टीवी के रिमोट में आज अपनापन पाया है
कोरोना ने बहुत कुछ सिखाया है
विदेश छोड़ आज हर कोई गावं में नज़र आया है
देश की मिट्टी ने सबको बुलाया है
तुम भी देश की नागरिकता निभाओ
प्रशासन का पालन करना सबको सिखाओ
तेरी ज़िन्दगी तेरे हाथ है इंसान
खुद भी बच और दूसरों को भी बचाओ
जान हे तो जहान हे वरना यहाँ तो हर कोई महान है
कोरोना से डरो मत घर पर रहना ही असली सम्मान है
बंद आज सारा बाज़ार है
सबको अपना ख्याल है.
खुद को सम्भालो यारों
ये देश का सवाल है
बसों से जा रहे लोगो से पुलिस प्रशासन द्वारा की गयी पूंछतांछ
कानपुर नगर, कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लाॅकडाउन होने के बाद बडी संख्या में दिल्ली आदि स्थानो में काम करने वाले रोजमर्रा के लोग खाली हो गये। ऐसे में भारी संख्या में यह लोग वापस अपने घरों को लौट रहे है। दिल्ली-उत्तर प्रदेश बार्डर पर लाखों लोग मौजूद है जो उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में रहते है।
ऐसे लोग वापस अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए पैदल भी चल रहे है, वहीं बसों से भी लोग जा रहे है। ऐसे में पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और शहर में होने वाली हर गतिविधियों पर ध्यान रखे हुए है। जाजमऊ चैकी पुलिस तथा सीओ सिटी उन्नाव यदुवेन्द्र यादव की उपस्थित में सभी यात्री बसों को रूकवाकर जानकारी ली गयी साथ ही यात्रियांे से खाने के बारे में पूंछा गया। इस दौरान दूसरे गुजरते हुए वाहनो, दुपहिया वाहनो को रोकर जानकारी ली गयी। जिनके पास रोड पर चलने का पास या कारण था उन्हे जाने दिया गया, बांकी लोगो को वापस भेज दिया गया। इस दौरान यदुवेन्द्र यादव, सीओ सीटी ने कहा कि हम और कानपुर का पुलिस बल यहां मौजूद है। शहर की सीमायें सील है ऐसे में जब लाॅकडाउन जारी है और सडकों पर वाहनो का निकलना मना है हमारी पुलिस खासतौर पर सर्तक है और हर गुजरते वाहनो को रोकर जानकारी ले रही है।
सडकों पर उतर कर अपना सामाजिक दायित्व निभा रहे लोग
कानपुर नगर, कोरोना वायरस के कारण शहर में लाॅकडाउन के 6 दिन बीत चुके है लेकिन शहर में मौजूर सामाजिक संस्थाओं और शहरवासियों में परेशान लोगों की मदद का जज्बा लगातार कायम है। सोमवार को हाइवे और जीटी रोड पर अपने-अपने गंतव्य तक जा रहे हजारो लोगों को लोगो ने जगहजगह खाना-पानी, बिस्किट बांटा। इसी प्रकार शहर भर में लोग इस बात का ध्यान रखते रहे कि कोई उनके आस-पास भूखा न रह जाये। स्थानीय थाना पुलिस द्वारा भी क्षेत्र में भ्रमण कर कहा जाता रहा कि जो भूखा रह गया हो वह खाना ले सकता है।
कोरोना वायरस के कारण चल रहे शहर में लाॅकडाउन के 6वें दिन सडकों पर रह रहे लोगो की मदद करने के लिए शहर की सामाजिक संस्थाये, समाजेसवी तथा आमलोग भी उतर पडे। जिससे जो पडा वह उस प्रकार मदद कर रहा थां। नयी पहल परिवार समिति द्वारा मालरोड, एक्सप्रेस रोड, नयागंज आदि स्थानों परे भोजन बांटा गया। इस संस्था के लोग रोज लोगो को खाना बांट रहे है और प्रतिदिन कहीं न कहीं यह दिखायी दे ही जाते है। जानकारी लेने पर संस्थान के संस्थापक विमल शाह ने बताया कि संस्था के रोहित मिश्रा, विजय मिश्रा, शुभम गुप्ता, आरिफ, शिवम, कासिम ने बताया कि लोगो की सेवा करने पर उन्हे शांति मिलती है और वह लोग रोज भूखों तक ज्यादा से ज्यादा भोजन पहुंचाने के प्रयास में रहते है। भोजन के साथ ही हमारी संस्था इस बात का भी ध्यान रख रही है कि लोगों को और क्या जरूरत है। हम बस्तियों में भी जा रहे है, गलियों में भी पहुंच रहे है साथ ही यह भी ध्यानरख रहे है कि कोई व्यक्ति अस्वस्थ तो नही है।
जिलाधिकारी ने लगायी गंगा में डुबकी, नगर वासियों के स्वस्थ्य रहने की मां गंगा से की प्रार्थना
कानपुर नगर, कानपुर के जिलाधिकारी डा0 ब्रम्हदेव राम तिवारी ने जनपद कानपुर वासियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए गंगा स्नान किया। जिलाधिकारी सोमवार को गंगा तट पर पहुंचे और गंगा में डुबकी लगाते हुए मां गंगा से जनपद वासियों के स्वस्थ रहने की मांग गंगा से प्रार्थना की। उन्होने सभी जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस वायरस के प्रति सावधानी बरतें, सोशल डिस्टेंस का पालन करे और अपने घरों में रहे। सडक पर कानपुर प्रशासन आपके लिए मौजूद है आप जागरूक रहिये और लोगों को जागरूक करते रहिये।
असन्द्रा थाने में कांस्टेबल के पद पर तैनात बृजेश सिंह की एक और महानता की झलक
भारत एकेडमी परिवार लखनऊ की ओर से रुपए 1,00000 (एक लाख ) का अंशदान पीएम रिलीफ फंड में कोरोना वायरस की महामारी से पीड़ित लोगों की सेवा के लिए लिए किया जा रहा रहा हैं,
थाना ठाकुरगंज चौराहे पर सिविल डिफेन्स के कार्यकर्ताओं ने किया दैनिक अयोध्या टाइम्स के पत्रकार से अभद्रता
Sunday, March 29, 2020
व्यापार मंडल ने स्टॉल लगाकर उचित रेट पर वितरित किया सामान
रामपुर मंडी में फुटकर बिक्री पर रोक,थोक विक्रेताओं को टोकन के आधार पर ही सामान मिलेगा
दिल्ली से बाइकों पर अपने गांव पहुंचे, पहले रानीखेत में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया
यात्रियों को कोरोना के प्रति जागरूकता संदेश के साथ ही लंच पैकेट वितरित कर पुलिस कर रही मदद
कछौना/हरदोई।(अयोध्या टाइम्स) लॉक डाउन के दौरान दूरदराज से आने वाले यात्रियों के लिये पुलिस मददगार बनी है। कछौना चौराहे की पिकेट पर क्षेत्राधिकारी बघौली अखिलेश राजन के नेतृत्व पर दूर-दराज से आए हुए यात्रियों को लंच पैकेट वितरित किए गए हैं जिससे उनकी थकान को दूर किया जा सके लंच पैकेट मिलने से थके हुए यात्रियों के चेहरे पर मुस्कान आई पुलिस मित्र के इस कार्य की लोगों ने खूब सराहना की एवं यात्रा में हुए कष्टों को भी पुलिस से साझा किया पुलिस ने कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए जागरूक भी किया और उन्हें ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में रहने की अपील की चौराहे पर ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाया गया है जिसमें दूर दराज से आए यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है कोरोना को हराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है शासन की अपील है कि सरकार द्वारा बनाई गए गाइडलाइन को ज्यादा से ज्यादा फॉलो कर कोरोना को हराना है जिससे मानवता की जीत हो
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक रायसिंह व प्रभारी निरीक्षक मल्लावा सहित पुलिस टीम मौजूद रही। पुलिस टीम बढ़-चढ़कर लोगों की सहायता कर रही थी।
कछौना के तिलक नगर में मुहल्ला वासियों ने चंदा लगाकर किया छिड़काव
कछौना/ हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)कोविड-19 करो ना वायरस महामारी के चलते कछौना कस्बा के तिलक नगर मोहल्ला में मोहल्ला वासियों के द्वारा चंदा लगाकर दवा का छिड़काव प्रतिदिन किया जा रहा है जिसमें नगर पंचायत का कोई भी सहयोग नहीं है मोहल्ला वासी सुरक्षा की दृष्टिकोण से प्रतिदिन शाम को यह छिड़काव मशीन के द्वारा करते हैं जिसमें मृगेन्द्र सिंह, लाला सिंह,टिंकू सिंह,मनीष गुप्ता,विकाश गुप्ता,दिनेश गुप्ता,
आदि लोग शामिल हैं।
बिल्हौर बार एसोसिएशन द्वारा निरन्तर 2 दिनों से लंच पैकेट बांटे जा रहे
गणेश पुर गांव में अभी तक नहीं हुआ सैनिटाइजर का छिड़काव
बघौली /हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)विकासखंड अहिरोरी के ग्राम सभा उमरापुर के मजरा गणेश खेड़ा में बजबजाती गंदी नालियों में तथा गांव के अंदर ग्राम प्रधान के द्वारा अब तक किसी भी प्रकार का छिड़काव नहीं कराया गया
बताते चलें कि कोविड-19 करो ना वायरस के चलते आज सभी ब्लाकों में ग्राम प्रधानों के द्वारा अपने अपने ग्राम सभाओं सैनिटाइजर का छिड़काव या फिर अन्य बैक्टीरिया नाशक दवाओं का छिड़काव करवाया जा रहा है लेकिन उमरा पुर ग्राम सभा के मजरा गणेशपुर में अब तक इस छिड़काव के लिए कोई भी जागरूक नहीं हुआ है ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर जल्द से जल्द छिड़काव करवाया जाए।
ग्राम पंचायत पायली में मरीजों की स्किनिग घर से बाहर न निकलने की दी सलाह
खेत में लगी अज्ञात कारणों से आग जिससे 2 बीघा गेंहू की फसल हुई खाक।
पंचायत द्वारा किया गया मास्क वितरण
108 व 102 के कर्मचारियों के परिवार अब भुखमरी के कगार पर
सण्डीला/हरदोई:(अयोध्या टाइम्स)-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावां में लगे 108 व 102 के कर्मचारियों का 2 महीने से वेतन नही मिल पाया है आज उन्ही कर्मचारियों का परिवार में भुखमरी होने का मामला सामने प्रकरण में आया है।
ब्लॉक अध्यक्ष आदेश कुमार ने बताया कि हमारी समस्या यह है। कि 2 महीने से हम लोगो को वेतन नही मिला है। करीब 7 महीने से पी०एफ० नही कटा हुआ है। न हमारे लिए सरकार सोच रही है। कि कोई किट वगैरा मिलती है। वह भी नही मिल पा रही है। हम सब लोग परेशानीयो से जूझ रहे है। तो हमारा सरकार से यंही कहना है। कि कम्पनी अपने अंडर से काम कराना चाहती है। तो हम सब लोग कल तक गाड़िया खड़ी कर देंगे। सरकार साफ साफ कह रही है। कि आप प्राइवेट इम्पालाई हो हम अगर हम प्राइवेट इम्पलाई है। तो कल से गाड़ी खड़ी कर देंगे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगे ई एम टी रचित कुमार से इस विषय पर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और बिना हथियार के लिए हम लोगो को मरने के लिए छोड़ दिया गया है। एक तरफ सरकार कह रही है कि हमारी 4500 एम्बुलेंस चल रही है और उन 4500 एम्बुलेंस पर जो 19 हजार 200 कर्मचारी है। उनका कोई ध्यान नही है। उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। सरकारी इम्प्लाई के लिए 50 लाख का बीमा है। हमारे लिए कुछ भी नही है। इस महामारी के दौर में हम लोगो को दो महीने से कोई भी सेलरी नही मिल रही है। इन लोगो ने बताया कि इनके परिवार भुखमरी पर है। सरकार इनकी तरफ कोई ध्यान नही दे रही है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगे पायलट जसवीर सिंह ने बताया कि सरकार यह कहती है कि एम्बुलेंस सरकारी है वह हमारी है। लेकिन उस एम्बुलेंस पर लगे पायलट व ईएमटी कर्मचारी वह प्राइवेट है। सरकार जो 8 हजार बन्दे के लिए सरकार कुछ नही दे रही है। तो हम लोग क्या मरने के छोड़ दिये गए है। जिस तरीके से कम्पनी व सरकार इस ओर ध्यान नही दे रहे है। सरकारी कर्मचारी के लिये पच्चास पच्चास लाख के कराए जा रहे है। हम लोगो के लिए कुछ भी बीमा वीमा नही है। दो महीने से हमे वेतन नही मिला है। हम लोग क्या खाएंगे क्या पीयेंगे जितने भी कर्मचारी है। दिन रात भाग रहे है। हम लोगो के लिए सरकार इस समय सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है।
दैनिक उपयोग वस्तुओं के वितरण की शिकायत पर उत्तरदायित्व ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं कोटेदार का निर्धारित किया जायेगा:- पुलकित खरे
हरदोई।(अयोध्या टाइम्स) जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अवगत कराया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पूरे देश को लाॅकडाउन किया जा चुका है, ऐसी दशा में ग्रामीण क्षेत्र में जनसामान्य को दैनिक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु विकास खण्ड बावन में स्थिति सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों से दैनिक वस्तुओं जैसे आटा, दाल, चावल, सब्जी, मशाला, तेल, नमक, हल्दी, मिर्चा, अजवाईन, साबुन, दूथपेस्ट एवं अन्य सामग्री की आपूर्ति की जायेगी।उन्होने बताया कि बावन ब्लाक के ग्राम पंचायत बेहटी में कोटेदार सत्यपाल, भिठारी में कमलेश, राजू, शिवकुमार तथा अंगबेहटा में कोटेदार विरेन्द्र कुमार द्वारा आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जायेगा तथा सम्बद्व वाहन सं0 यूपी 30टी-9272 द्वारा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जायेगी। ग्राम पंचायत अल्लीपुर में कोटेदार रमाकांत, ककवाही में दुलीचंद्र, काशापुर में सुनीता सिंह, कौढ़ा में नीलम देवी व मुन्नी देवी के कोटे से आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जायेगा और यहां वाहन सं0 यूपी 30एटी-3183 के माध्यम से आपूर्ति की जायेगी। ग्राम पंचायत कौढ़ा में कोटेदार शिशुपाल व सुधीर कुमार, कोर्रिया में महावीर प्रसाद व सत्यापल एवं खुमारीपुर में अनिल सिंह के कोटे से आवश्यक वस्तुओं का वितरण होगा तथा वाहन सं0 यूपी 30टी-5278 के माध्यम से आपूर्ति की जायेगी, ग्राम पंचायत गुलामऊ में कोटेदार रवीन्द्र कुमार, तत्योरा में कल्पना सिंह, कामिनी सिंह, उमादेवी, नयागांव हबीबपुर में अनतराम यादव तथा फूलबेहटा में धनीराम के कोटे से आवश्यक वस्तुओं का वितरण होगा और वाहन सं0 यूपी 74टी-4981 द्वारा आपूर्ति की जायेगी तथा ग्राम पंचायत बजेहरा में कोटेदार अखिलेश, वीरेन्द्र कुमार, चन्द्रपाल, बेहटा सधई में प्रमोद कुमार, मंनसुख लाल एवं विनय कुमार के कोटे से आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जायेगा तथा वाहन संख्या यूपी 30एटी-4742 के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जायेगी।
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सहायक संभागीय अधिकारी परिवहन को निर्देश दिये है कि आवंटित वाहन 29 मार्च 2020 तक खण्ड विकास अधिकारी पिहानी राजेन्द्र कुमार श्रीवास को प्राप्त हो जायें तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हरदोई उक्त वाहनों पर दैनिक उपयोग की वस्तुएं जो कि संबंधित वाहनों पर खण्ड विकास अधिकारी की उपस्थित में अपलोड करवाना सुनिश्चित करें तथा प्रति कोटेदार मात्रा का आकलन व्यवहारिक दृष्टिकोण से खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय कर निर्धारित कर लें ताकि सामग्री कम न हो। उन्होने कहा है कि खण्ड विकास अधिकारी बावन अपने स्तर से संबंधित ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी की डियुटी लिखित रूप में इस निर्देश के साथ लगा दें कि दैनिक उपयोग की सामग्री संबंधित कोटेदार को 29 मार्च 2020 को ही उपलब्ध कराते हुए वांछित धनराशि कोटेदार से प्राप्त कर अधिशासी अधिकारी के माध्यम से संबंधित थोक बिक्रेा को उक्त दिनांक को ही शाम तक उपलब्ध करा दें तथा जनसामान्य को दैनिक उपयोग की वस्तुओं को आवश्यकता अनुसार तत्काल उपलब्ध करायें और इसका सामुहिक उत्तरदायित्व ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी को होगा। जिलाधिकारी ने कहा है यदि उपरोक्त ग्रामों से इस आशय की शिकायत प्राप्त होती है, कि जनसामान्य को दैनिक उपयोग की वस्तुएं प्राप्त नहीं हो रही है तो यह सामूहिक उत्तरदायित्व ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं कोटेदार का निर्धारित किया जायेगा। श्री खरे ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये है कि संबंधित कोटेदार से व्यक्तिगत समन्वय कर उपरोक्ता अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करायें।
लागातार गरीबो तक खाना पहुंचा रही समाजसेवी संस्थायें
कानपुर नगर, कोराना एक महामारी का रूप ले चुका है और इसके चलते पूरे देश में लाॅकडाउन चल रहा है। हालात खराब
होते जा रहे है और कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या भी लगातार बढती जा रही है। ऐसे में प्रशासन भी सख्त हो चला है।
सुबह सडकों पर खरीदारी के लिए निकली भीड के कारण प्रशासन ने दूसरी व्यवस्था शुरू करने का निर्णय लिया है।
ऐसे में जब शहर में लाॅकडाउन चल रहा है और दैनिक मजदूरो, कामगारो, प्राइवेट काम करने वालो के सामने रोजी रोजी की समस्या उठ खडी हुयी है। इसी बीच राहत की खबर यह है कि प्रशासन के साथ शहर के कई सामाजिक संगठन और समाजसेवी लोगो के साथ जनता भी ऐसे लोगों तक खाना पहुंचाने का काम कर रही है। कुछ लोग अपने स्तर पर खाने का पैकेट
तैयार लोगो तक पहुंचा रहे है। इसी प्रकार नई पहल संस्था के सदस्यों द्वारा लगातार लोगों को तक खाना पहुंचाया जा रहा है। खाने के पैकेट तैयार कर उन लोगो तक पहुंचाया जा रहा है जिन्हे इसकी आवश्यकता है। इसके साथ रोजमर्रा के अन्य सामान भी बंटवाये गये जिनमें दूध के पैकेट, साबुन, बिस्किट के पैकेट भी थी। संस्था के सदस्यो ने घंटाघर से शुरूआत की तथा खपरा मोहाल, रेल बाजार, स्टेशन के आस-पास के क्षेत्रों में खाना वितरित किया। इस दौरान संस्था के रोहित मिश्रा, विजय मिश्रा, शुभम गुप्ता, आरिफ, शिवम जायसवाल, विमल शाह आदि ने कहा के यह हमारा ही नही बल्कि हर उस शहर के नागरिक का कर्तव्य है कि वह ऐसे समय में अपनी क्षमता अनुसार योगदान दे ताकि हम मिलकर इस माहामारी के खिलाफ जंग जीत सकें।
समाजसेवियों ने सड़को व गलियों को सेनेटाइज किया व राहगीरों को फल,भोजन वितरित किया
बघौली,हरदोई।(अयोध्या टाइम्स) ग्राम प्रधान अजय प्रताप सिंह एवं समाज सेवियो ने बघौली चौराहा के समस्त सड़कों गलियों एवं मकानों में सघन सैनिटाइज अभियान चलाया साथ ही लखनऊ दिल्ली आदि से पैदल आ रहे हमारे क्षेत्र के एवं दूर-दराज के रिश्तेदारों एवं राहगीरों को भोजन पूड़ी सब्जी अचार एवं बिस्किट और फल वितरित किए जिसके कारण कई दिनों से भूखे इन यात्रियों के चेहरे पर एक खुशी नजर आई इस वितरण के दौरान मानव दूरी डेढ़ मीटर की जिस पर विशेष ध्यान दिया गया तथा समस्त दूरदराज से आए हुए व्यक्तियों महिलाओं एवं बच्चों को डिटॉल सेनीटाइजर द्वारा सैनिटाइज भी किया गया और खाने से पहले लोगों को साबुन से हाथ भी धूलाए गए। एवं समस्त समाजसेवी जैसे नितेश सक्सेना, श्यामा पाल ,पारुल कश्यप मायाराम वर्मा टीनू सिंह लोधी पिंकू सिंह लोधी आशाराम,सद्दीकआदि ने बढ़-चढ़कर सहभागिता दिखाई तथा डॉ वीरपाल सिंह द्वारा लोगों को वायरस से बचाव की सावधानियां बताई गई तथा लोगों को जागरूक भी किया और इस दौरान यात्रियों ने प्रधानमंत्री ,एंव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उठाए जा रहे कदमों की भूरि भूरि प्रशंसा भी की और बघौली पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी प्रशंसा की इसीलिए प्रधान अजय प्रताप द्वारा बघौली चौराहे को और पुलिस चौकी एवं पर्यावरण चौराहा को बघौली पुलिस एवं जनता की कोरोना वायरस से सुरक्षा हेतु सघन सैनिटाइज कराया गया।और निरंतर अंतराल पर आगे भी इस महामारी से बचाव के लिये किया जाता रहेगा।
समाजसेवियों ने मास्क वितरित किये
हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)क्रांतिकारी गरीब सेवा फ़ाउन्डेशन सामाजिक संस्थान के अध्यक्ष मुकेश विक्रम सिंह ने लोगों को कोविड 19 कोरोना से बचाव एवं सावधानियों के बारे में सभी को जागरूक किया घरों से न निकलने के लोगों को प्रेरित किया साथ ही 25ता से लेकर 29ता तक कई गाँवों में निःशुल्क मास्क वितरण किया गया संस्थान के सभी पदाधिकारी दीपक सिंह गौर योगेश विक्रम सिंह प्रवेश विक्रम सिंह श्याम सिंह अमन सिंह आदि सभी क्रांतिकारी भाईयो का सहयोग रहा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया और घर से ना निकलने सलाह दी गाँव के लोगों ने भारत बन्द का पुरज़ोर समर्थन किया आप सभी का प्यार और आशीर्वाद मिलता रहा
कोविड 19 कैरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से घरों मे रामचरित मानस के सुंदर पाठ
लखनऊ :-अता खान अशोक सिंह की रिपोर्ट
कोविड 19 कैरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से शम्भूका फाउंडेशन के आह्वाहन पर रविवार अमीना बाद आशियाना अली गंज ठाकुर गंज इंदिरा नगर समेत दर्जनों जगहों पर लोगों द्वारा अपने अपने घरों मे रामचरित मानस के सुंदर पाठ का आयोजन किया गया ।
शम्भूका फाउ़डेशन के अध्यक्ष अनुराग गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के प्रभाव से पूरी दुनिया मे हाहाकार मचा हुआ है। डॉक्टर और वैज्ञानिक इस बीमारी की दवा खोजने में लगे है और साथ ही प्रभावित लोगों की देखभाल कर रहे हैं ।सरकार द्वारा प्रभावी नियंत्रण के लिए लाक डाउन लागू किया गया है । शम्भूका फाउंडेशन के आह्वाहन पर कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से रविवार के दिन अलग अलग जगहों पर इंदिरा नगर अमीना बाद ठाकुर गंज आशियाना के पुराना किला अली गंज के निवासी हर्षित अधिवक्ता वंदना कुमार लिबना जैन पारूल अग्रवाल सोना आहूजा अंजलि पांडेय पद्मा धीर सुधा सिंह आराधना गुप्ता विशाल व प्रियंका समेत करीब चार दर्जन लोगों द्वारा अपने अपने घरों में सुंदर पाठ किया गया । कोरोना के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से शम्भूका फाउंडेशन के आवाहन पर शनिवार को शाम पांच बजे सुंदरकांड का पाठ किया गया। अनुराग गोयल ने बताया कि सुंदर का़ड पाठ का काफी मह्तव है इसके सामूहिक पाठ से निश्चय ही संक्रमण जनित कोरोना जैसी भयानक बीमारी का प्रभाव कम हो सकेगा । इस सामूहिक सुंदर कांड पाठ मे लोगों को जोड़ने के लिए आशा वेलफेयर फाउंडेशन के उपाध्यक्ष बृजेंद्र बहादुर मौर्या द्वारा सराहनीय योगदान किया गया ।