Monday, February 24, 2020

व्यापारी पर फर्जी मुकदमे को लेकर उद्योग व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने एसपी से की मुलाकात





कछौना(हरदोई):(अयोध्या टाइम्स) उद्योग व्यापार मंडल कछौना इकाई का प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर कछौना के एक व्यापारी के विरुद्ध फर्जी मुकदमे की निष्पक्ष जांच की मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा। जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।
      बताते चलें कस्बा निवासी किराना व्यापारी अतुल कुमार गुप्ता पर रंजिशन अनुसूचित आयोग के निर्देश पर कोतवाली कछौना में अपराध संख्या 120/19 धारा 323, 504, 506, 3(2) 3(1) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी बघौली अखिलेश राजन द्वारा की जा रही है। जबकि पीड़ित व्यापारी का इस घटना से कोई संबंध नहीं है। शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि घटनास्थल पर वह उस समय गया ही नहीं। जिसकी मौके पर स्थित दुकानदार से सही पुष्टि कर सकते हैं। पीड़ित के मोबाइल की लोकेशन से सही जानकारी मिल सकती है। शिकायतकर्ता की मनगढ़ंत कहानी बताई गई है। उस पर एक व्यक्ति के इशारे पर फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिससे उसका जमीनी विवाद है। सोमवार को उद्योग व्यापार मंडल कछौना इकाई का प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष गौरव गुप्ता, वैश्य समाज के अध्यक्ष तुलसी गुप्ता, महामंत्री अवधेश गुप्ता, गोपाल जी गुप्ता, धीरज गुप्ता उर्फ बबलू, राजू चौरसिया, श्याम जी गुप्ता, विजय कुमार गुप्ता, विकास शुक्ला, पवन शर्मा सहित सैकड़ों व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग की। इस तरह की घटनाओं से व्यापारियों का मनोबल टूट जाएगा।


 

 



 



No comments:

Post a Comment