Saturday, February 8, 2020

विपक्षी दल नागरिकता कानून को लेकर देश की जनता में निरंतर भ्रांतियां फैला रहे हैं-स्वतंत्र देव् सिंह



हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स) नागरिक संशोधन अधिनियम सी ए ए से देश के किसी भी नागरिक की नागरिकता जाने वाली नहीं है ।यह कानून नागरिकता देने का है ना कि किसी की नागरिकता लेने का।  उक्त उद्गार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने आज आर कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित अल्पसंख्यक व बुद्धिजीवियों की एक गोष्ठी में व्यक्त किए।  उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल इस मुद्दे को लेकर देश की जनता में निरंतर भ्रांतियां फैला रहे हैं, जिसको कि किसी भी कीमत पर उचित नहीं ठहराया जा सकता। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि वह घर-घर जाकर नागरिक संशोधन अधिनियम के बारे में लोगों में पैदा हुए भ्रम को दूर करने का काम करें । भाजपा राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि नागरिक संशोधन अधिनियम के विरोध के नाम पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, आगजनी करना, लोगों को गुमराह करना व अराजकता की स्थिति पैदा करना लगभग देशद्रोह के समान है । उन्होंने विपक्षी दलों को चेतावनी कि यदि उन्होंने जनता में गलतफहमी डाली और लोगों को भ्रम में रखा तो आने वाली पीढ़ियां उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे। गोष्ठी में भाजपा जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा, जिला प्रभारी सुधीर सिंह सिद्धू , क्षेत्रीय मंत्री विधायक सुरेश तिवारी , पूर्व मंत्री सदर विधायक नितिन अग्रवाल ,विधायक आशीष सिंह आशु, विधायक प्रभास कुमार ,विधायक रजनी तिवारी , विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक राजीव रंजन मिश्रा ,भाजपा स्नातक क्षेत्र के अधिकृत प्रत्याशी अवनीश सिंह ,हरदोई नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्रा मधुर, पूर्व पालिकाध्यक्ष राम प्रकाश शुक्ला ,युवा भाजपा नेता हबीब लिट्टे, रानू त्रिवेदी, आशीष सोलंकी  प्रियम मिश्रा,  प्रदीप पाठक ,समेत तमाम भाजपा नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद थे ।


 

 



 

No comments:

Post a Comment