Monday, February 10, 2020

विद्यालयों में रही सांस्कृतिक कार्यक्रमो की धूम



सण्डीला/हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)बेनीगंज के सी बी जी इण्टर कॉलेज ऑफ साइंस व डे बोर्डिंग पब्लिक स्कूल के नन्हे मुन्हे बच्चो ने आज विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
बताते चले यहां पर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शुशीला वैश्य व विशिष्ट अतिथि प्रभारी निरक्षक दीपक सिंह रघुवंशी थे। नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वैश्य ने मां सरस्वती चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवम चित्र पर माल्यर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।सी०बी०जी०इण्टर कॉलेज के प्रांगण में सर्वप्रथम स्वागत गीत एवं मन की वीणा से गुंजित मन नामक सरस्वती बन्दना प्रस्तुत कर कक्षा 11 की पल्लवी एंड ग्रुप ने दर्शकों की तालिया बटोरी।
इसी कड़ी में शिवानी वर्मा ने जलवा तेरा जलवा नामक गीत पर डांस प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। कक्षा 8 के छात्र आकाश ने हास्य समाचार प्रस्तुत कर लोगो को जमकर हँसाया।
छात्र प्रिंस ने शिक्षा पर कॉमेडी नाटक प्रस्तुत कर लोगो को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। दहेज एक कुप्रथा,मालिक और नौकर नामक नाटक प्रस्तुत कर यहां के बच्चों ने समाज को एक आयना दिखाया।
           उधर डे बोर्डिंग पब्लिक स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रम का नजारा देखने योग्य रहा। अनेकानेक कार्यक्रमो की दोपहर बाद तक धूम मची रही।
              कार्यक्रम का शुभारंभ जाकिर हुसैन मंसूरी प्रतापनगर के करकमलों से हुआ।सर्वप्रथम विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत गाया। और इसके बाद में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके उपरांत अनपढ़ बहु के नाटक पर अनोखी सिंह ने प्रस्तुत कर सामाजिक कुरीतियो से दूर रहने का संदेश दिया। वही पर श्रंगी त्रिवेदी ने हास्य कविता पढ़ी। इसी क्रम में पेड़ बचाओ जैसा नाटक कृतिका ने प्रस्तुत कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का समाज को एक सन्देश दिया। इसी क्रम में दीपांजलि मिश्रा कक्षा 8,श्रेया शुक्ला,अचल गुप्ता,पल्लवी वर्मा सहित अनेको बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। समापन के अवसर पर इस विद्यालय के प्रबंधक देवी प्रशाद त्रिवेदी ने बच्चों के हौशला अफजाई के लिए ट्राफी,मेडल,और प्रशस्ति पत्र वितरित किये। इस मौके पर दीपचंद्र गुप्ता,सोनू तिवारी,डॉ बंगाली,तहसील रिपोर्टर शिवम गुप्ता कोथावां,सुरेंद्र मिश्रा,दीपू द्विवेदी संजय द्विवेदी, दिलीप गुप्ता सहित तमामो गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे।


 

 



 

No comments:

Post a Comment