Thursday, February 6, 2020

विधवा पेंशन एवं कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत एक दिवसीय विशेष कैंप का आयोजन 

दैनिक अयोध्या टाइम्स,संवाददाता-रामपुर विधवा पेंशन एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत आवेदन पत्र भरवाने एवं आवेदकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक विकासखंड में एक दिवसीय विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रोबेशन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि विकासखंड चमरौआ में 10 फरवरी, स्वार में 11 फरवरी, मिलक में 12 फरवरी, बिलासपुर में 13 फरवरी, शाहबाद में 14 फरवरी एवं  सैदनगर में 15 फरवरी 2020 को प्रातः 10:00 से सांय 5:00 बजे तक कैंप लगाया जाएगा। कैंप के दौरान आवेदकों के आवेदन पत्र ऑनलाइन किए जाएंगे साथ ही उनके आवेदन पत्रों का सत्यापन भी किया जाएगा।

 उन्होंने बताया कि विधवा पेंशन के लिए आवेदन हेतु फोटो, आयु प्रमाण पत्र, 02 लाख वार्षिक से कम आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर एवं कन्या सुमंगला योजना में आवेदन के लिए बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता की 03 लाख वार्षिक से कम आय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, निवास का प्रमाण, बैंक पासबुक व मोबाइल नंबर की आवेदन के दौरान आवश्यकता होती है साथ ही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में लाभार्थी के परिवार में अधिकतम 2 बच्चे हो तथा यदि किसी परिवार ने अनाथ बालिका को गोद लिया है तो परिवार की जैविक संतान तथा विधिक रूप से गोद ली गई संतानों को सम्मिलित करते हुए अधिकतम दो बालिकाओं को इस योजना में लाभ प्रदान किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment