दैनिक अयोध्या टाइम्स/महफूज अहमद
*तिलोई/ अमेठी* हर वर्ष क्षेत्र के लोगों को देता रहता हूं उपहार व गरीब असहाय लोगों को पहली वरीयता
अमेठी-जनपद के तिलोई विधानसभा क्षेत्र अकबरपुर फरसी के एक मिडिल क्लास घर में पले बढ़े नौजवान युवक महताब खान की आज पूरे जनपद में एक अलग पहचान बनती चली जा रही है। महताब खान बचपन से ही मेहनत करके गरीबों की सेवा करते थे। महताब खान बताते हैं कि क्षेत्र वासियों के आर्शीवाद और दुआओं से मुझे विदेश जाने का मौका मिला।जहां पर मैंने कड़ी मेहनत कर के कुछ रुपए कमाये और हर वर्ष मैंने एक हजार कम्बल वितरण करना शुरू करवा दिया।जो मेरे पिता हाजी इकबाल ने क्षेत्र के जरुरत मंद लोगो को बुला कम्बल वितरण और साथ में भोजन करवाना शुरू कर दिया। और फिर लकी ड्रा के माध्यम से एक मुस्लिम को उमरा पर भेजने का काम शुरू कर दिया इतना ही नहीं गरीब असहाय लोगों के लड़कियों की शादी हो या शिक्षा में अगर रूपया के बगैर नहीं कर पाते थे तो उसमें भी चुपचाप मदद करके उसका काम किया करते थे। और आज क्षेत्र में बच्चों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं महताब खान बताते हैं कि दो महीने की छुट्टी में जनपद के मैंने सैकड़ों किक्रेट मैच का फीता काटने का मौका मिला और सबसे खुशनसीब हूं कि मुझे अब क्षेत्र के स्कूल कालेजों में वार्षिकोत्सव में भी मुख्य अतिथि बनने का सपना पूरा हो रहा है तथा कहा कि तिलोई विधानसभा तो मेरी कर्मभूमि है मुझे लोग अब पूरे जनपद से बुलाते हैं और लोगों की हर खुशी गम में शामिल होता हूं।
No comments:
Post a Comment