कानपुर नगर, नई दिल्ली-हावडा रूट पर दो अलग-अलग ट्रेनों में सफर के दौरान जहां एक मासूम की मौत हो गयी वहीं एक महिला की भी मृत्यु हो गयी। सेंट्रल स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिए द्वारा शवों का पंचनामा भरा गया।
जानकारी के अनुसार 76 वर्षीय चंद्र कला देवी पत्नी स्व0 कपिलेश्वर यादव निवासी हरपुर सिंधिया, समस्तीपुर, बिहार अपने अपने परिवार के साथ एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए नई दिल्ली गयी थी। बताया जाता है कि वह पुत्र अरूण व अन्य रिश्तेदारो के साथ वापस अपने घर लौट रही थी।
उनका आरक्षण ट्रेन संख्या 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क एक्सप्रेस के कोच बी-1 में था। सफर के दौरान चंद्रकला देवी की तबियत अचानक बिगड गयी और वह बेहाश हो गयी। ट्रेन के सेंट्रल पहुंचने पर रेलवे डाक्टर ने चंद्रकला का मुआयना कर उन्हे मृत घोषिक तर दिया। दूसरी घटनामें 8 वर्षीय निधि पुत्री मिथलेश चैधरी निवासी जयरामपुर, भागलपुर ट्रेन संख्या 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस के जनरल कोच में सफर कर रहीं थी। यात्रा के दौरान निधी की तबियत बिगड गयी और
वह बेहोश हो गयी। कानपुर सेंट्रल पर रेलवे डाक्टर रिऋि दीक्षित ने निधि का मुआयना कर मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहंुची जीआरपी ने शव कब्जे में ले लिया।
मृतका के पिता ने बताया कि निधि कुछ माह पूर्व खेलत समय दत से गिर पडी थी और उसका इलाज चल रहा था, तथा उसे इलाज के लिए दिल्ली ले गये थे और वापसी के समय निधि की तबियत बिगड गयी। जीआरपी ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
No comments:
Post a Comment