Monday, February 3, 2020

 ट्रेन में पुजारी बना जहरखुरानी का शिकार

कानपुर नगर, अमजेर से रांजी जा रही गरीब नवाज एक्सप्रेस में सफर के दौरान एक पुजारी को निशाना बनाते हुए उसे जहरखानी  का शिकार बनाया गया। उसे नशीला पानी पिलाकर उसकी नगदी व सामान लूट लिया गया। सेंट्रल पर ट्रेन आने के बाद पुजारी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
                जानकारी के अनुसार 62 वर्षीय राजेन्द्र कुमार पाण्डेय पुत्र अवधेश पांडेय निवासी रोइया जीरादेई, सीवान, बिहार का
रहने वाला है और पुजारी है। बताया जाता है कि वह अपने किसी जजमान के घर पूजा कराने जयपुर गये थे तथा ट्रेन संख्या 18632 अजमेर- रांजी गरीब नवाज एक्सप्रेस से वापस लौट रहे थे। यात्रा के दौरान जनरल कोच में मौजूद कुछ युवक मौजूद थे, जिन्होने पहले तो पुजारी से मित्रता बढाई फिर उन्हे नशीला पानी पिला दिया। पुजारी के बेहोश होते है बदमाश उनका सामान तथा दस हजार रू0 नगर लेकर फरार हो गये। सेंट्रल पहुंचे पर पुजारी को बेहोशी की हालत में ट्रेन से उतार गया तथा डाक्टर ने मुआयनाकर उसे केपीए अस्पताल रिफर कर दिया।
सिपाही विजय यादव ने उपचार के लिए पुजारी को अस्पताल पहुंचाया।


No comments:

Post a Comment