अमेठी जहां आज भोर में जिले के गौरीगंज स्थित टोल प्लाजा पर दबंगों की दबंगई देखने को मिली। बताया जा रहा है कि रिटर्न पर्ची के लिए पहले दबंगों और कर्मचारियों में कुछ बातचीत हुई, इसके बाद कार सवार दबंगों ने कर्मचारियों पर हमला बोल दिया। यहीं नहीं गुंडों ने कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। जब वह अपनी जान बचाने के लिए टोल प्लाजा स्थित ऑफिस के अंदर भागे तो वहां भी कमरे में घुसकर उन्हें डंडे से पीटा।
मारपीट की ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। ये पूरी घटना गौरीगंज के बाबूगंज टोल प्लाजा की है। मारपीट में पांच कर्मचारी घायल भी बताए जा रहे हैं। वहीं बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी गई है।
टोल प्लाजा के प्रबन्धक ने बताया कि हम सो रहे थे, कर्मचारियों सूचना मिली कि टोल प्लाजा पर कुछ लोग रिटर्न की पर्ची लेने के सवाल पर कर्मचारियों से मारपीट कर रहे है जब कि सरकार द्वारा फास्टैग की अनिवार्यता के बाद रिटर्न पर्ची नहीं बनाने का आदेश हो चुका है। कुछ लोग कल से ही दबाव बना रहे थे और आज मारपीट कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना डायल 112 व गौरीगंज पुलिस को दी गई है। पुलिस के आने के पहले मारपीट करने वाले भाग चुके थे लेकिन पुलिस जांच कर रही है
No comments:
Post a Comment