हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)मल्लावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अपने कारनामों से विख्यात डॉक्टर पूनम बाजपेई अपने चहेते मेडिकल स्टोरों पर दवाइयों की पर्ची में सीरप , दवाइयां व प्रोटीन पाउडर और पैथोलॉजी से अनावश्यक रूप से खून की जांच व अल्ट्रासाउंड एक्सरे सरकारी पर्चे लिखना अब तनख्वाह के अलग अतिरिक्त कमाई का जरिया बन चुका है
ताज़ा मामला मल्लावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात महिला डॉक्टर पूनम बाजपेई का है इन महिला डॉक्टर का देर से आना मरीजों की अज्ञानता का कमीशन के रूप में भरपूर लाभ उठाना अब शौक सा बन गया है बताया जाता है कि अपने उच्च अधिकारियों व मीडिया को भी चुनौती देते हुए खुलेआम मरीजों को बाहर से दवा लिखी जा रही है सूत्रों की मानें तो डॉक्टर पूनम बाजपेई का कहना है उच्च अधिकारी और मीडिया मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं साथ ही कमीशनबाज डाक्टर के साथ ओपीडी में निजी ड्राइवर को बैठाकर भी करवाती है अब देखना यह है कि इन कमीशन खोर महिला डॉक्टर के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग क्या कार्यवाही करता है इस मामले को लेकर प्रभारी अधीक्षक डॉ अरविंद मिश्रा ने बताया कि मामला मेरी जानकारी में नहीं है यदि ऐसा है तो यह पूर्ण रुप से गलत है मीडिया साथियों के द्वारा अवगत कराया गया है जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी जाएगी ।
No comments:
Post a Comment