Saturday, February 1, 2020

 स्काउट बच्चों का सम्पन्न हुआ दीक्षा संस्कार समारोह

कानपुर नगर, सिविल लाइन स्थित जेके विधा मंदिर में स्काउट बच्चों का दीक्षा संस्कार समारोह सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्य
अतिथि के रूप में जिला संगठन आयुक्त सुरेन्द्र नाथ शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए कहा कि निःस्वास्र्थ भाव से
समाज की सेवा करना ही स्काउट के छात्रो का मुख्य उददेश्य होता है। स्कार्फ में गांठ का मतलब हमें रोज एक भलाई का
काम करने से होता है।
               इस अवसर पर स्काउट शिक्षक दिलीप मिश्रा ने कहा कि अपने लिये तो हर व्यक्ति जीता है लेकिन स्काउट
हमें शिक्षा देती है कि हम हमेशा दूसरो के लिए समर्पित रहें, हमंे दूसरो की मदद को सदैव तैयार रहना चाहिये, कहा दूसरो की
मदद करने में आत्मिक संतोष प्राप्त होता है। इस दौरान छात्रो को स्काउट का इतिहास, प्रतिज्ञा तथा ड्रेस के सम्बन्ध में अवगत
कराया गया साथ ही टीका व बैज देकर स्काउट की दीक्षा दी गयी। प्रधानाचार्या एमडी द्विवेदी ने छात्रो को गुरू, माता-पिता की
सेवा के प्रति कहा साथ ही समाज की सेवा, पशु-पक्षियों व पर्यावरण से प्यार करने का संकल्प लेने की बात कही। इस दौरान एस
एन शर्मा, दिलीप कुमार मिश्रा, रामेन्द्र मिश्रा, हरि मोहन, अर्चना बाजपेई आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment