अधिवक्ताओं में रोष, दो दिन का दिया समय
अमेठी। तमाम कवायद के बाद भी पुलिस सुधरने को तैयार नही है। शनिवार को घर जा रहे अधिवक्ता को क्राइम ब्रांच में तैनात सिपाही ने पिस्टल तान कर जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौच की। अधिवक्ता ने कोतवाली में तहरीर देकर मामले की जानकारी बार एसोसिएशन को भी दी। प्रभावी कार्यवाही न हुई तो अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
गौरीगंज थाने के पड़री निवासी धर्मेंद्र नाथ शुक्ल अधिवक्ता हैं और अमेठी तहसील में वकालत करते हैं। शनिवार को वह बाइक से घर जा रहे थे। घर जाते समय बाइक पर उन्होंने खाद की एक बोरी भी रख ली थी। ककवा मार्ग पर पूरे नत्थन शुक्ल मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही कार नम्बर यूपी 70 ई एल 5962 ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना में अधिवक्ता तो बाल बाल बच गए लेकिन खाद की बोरी फट गई। घटना से गुस्साए चालक ने कार रोककर अधिवक्ता से ही अभद्रता करना शुरू कर दिया। अधिवक्ता के विरोध करने पर आरोपी ने खुद को क्राइम ब्रांच का सिपाही नीरज पासी बताया। अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि नीरज ने कहा कि वह दो कत्ल पहले ही कर चुका है अभी तुम्हे भी गोली मार दूंगा कहकर पिस्टल निकालकर अधिवक्ता पर तान दिया। हालांकि स्थानीय लोगों की भीड़ बढ़ती देख नीरज मौके से निकल गया। अधिवक्ता ने मामले की तहरीर कोतवाली में देकर घटना की जानकारी अपने संगठन बार एसोसिएशन को दी। प्रभावी कार्यवाही न होने पर अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। इस सम्बंध में पुलिस उपाधीक्षक पीयूष कांत राय ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक को गहनता से जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है।
No comments:
Post a Comment