Tuesday, February 18, 2020

 शुरू हुई बोर्ड परीक्षाये, पहले दिन बी काॅपियों का संकट

 इंटरमीडिएट की
कानपुर नगर, मंगलवार को कानपुर में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की शुरूआत हुई। बोर्ड परीक्षा में शामिल 107069 परीक्षार्थी कानपुर में बने 128 परीक्षा केंद्रो पर बोर्ड परीक्षाये देंगे। मंगलवार को परीक्षा के शुरूआत के पहले दिन हाईस्कूल में हिंदी तथा
प्रारंभिक हिंदी की परीक्षा हुई वहीं दूसरी पाॅली में सम्पन्न हुई इंटरमीडिएट में हिंदी व सामान्य हिंदी की परीक्षा हुई। परीक्षा के दौरान हाईस्कूल के परीक्षाथिर्यो के सामने उस समय बी काॅपी का संकट खडा हो गया, जब उन्होने प्रथम काॅली भर जाने के बाद बी काॅपी की मांग की। ऐसे में बी काॅपी न होने के बाद इंटरमीडिएट की बी काॅपी देकर परीक्षा पूरी कराई गयी। नगर के
जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रो पर पहुंुचकर जहां व्यवस्थाये देखी तो वहीं प्रशासनिक तथा शिक्षा अधिकारियों ने भी कंेद्रो का निरीक्षण किया। बोर्ड परीक्षा के पहले दिन हिंदी का पेपर हुआ। हिंदी के पेपर, अंग्रेजी तथा गणित के ऐसे पेपर है जिसमें बच्चो
को काॅपियों की ज्यादा अवश्यकता होती है जहां हिंदी के पेपर में परीक्षार्थी ज्यादा लिखते है तो वही गणित में भी रफ वर्क करने के कारण परीक्षार्थियों को काॅपी लेनी पडती है। हाईस्कूल की परीक्षा के दौरान जब परीक्षार्थियों ने बी काॅपी की मांग की तो कक्ष निरीक्षक उन्हे बी काॅपी उपलब्ध नही करा सके क्योंकि  उनके पास बी काॅपी नही थी। इस बारे में जब डीआईओए कार्यालय में फोनकर पूंछा गया तो अीआईओएस  कार्यालय द्वारा 12वीं की बोर्ड परीक्षा की बी काॅली का उपयिोग करने के निर्देश दिये  ये। वहीं केंद्र अध्यक्षों का कहना है कि हिंदी के पेपर में  छात्रा ज्यादा लिखते है और उन्हे बी काॅपी की आवश्यकता होती ही है।  मवार को जिला विधालय निरीक्षक सतीश तिवारी द्वारा 128 परीक्षा केंद्रो  में आठ केंद्रो के व्यवस्थापको को बदल दिया था, जिसमें एचपी शिक्षा निकेतन गुजैनी, वीआरआरडी इंटर कालेज बरूई, जेडीए इंटर काॅलेज भैरमपुर, शत्रुघ्न बालिका इंटर  लेज कल्याणपुर व सरदार पटेल इंटर काॅलेज जरौली के केंद्र स्यवस्थापकों को प्रबंधतंत्र के करीबी होने के कारण जहां बदल दिया गया था वहंी राजनारायण इंटर काॅलेज शंभुआ, ओएनएमटी इंटर काॅलेज मसूदाबाद तथा हलीम मुसिलम इंटर काॅलेज के संवेदनशील परीक्षा केंद्र की सूची में होने के कारण यहां भी केंद्र व्यवस्थापको को बदल दिया गया।


No comments:

Post a Comment