Saturday, February 8, 2020

शिक्षा  एक ऐसी संजीवनी है  जिससे व्यक्तित्व में निखार आता है प्रबंधक 




 *शुकुल बाजार अमेठी* ।आदर्श इंटर कॉलेज शुकुल बाजार में बड़ी ही भव्यता और धूमधाम के साथ तथा सांस्कृतिक प्रोग्रामो की प्रस्तुति देकर इंटर के छात्रों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।विद्यालय के प्रबंधक जय सिंह चंदेल ने सभी प्रमुख अतिथियों का माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया सबसे पहले मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर छात्राओं ने मां सरस्वती की बड़ी ही मधुर और सुरीली आवाज में बंदना की कार्यक्रम में कक्षा 11 के छात्रों द्वारा कक्षा 12 के छात्रों के विदाई के अवसर पर भव्य आयोजन किया गया जिसमें छोटे छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम करते हुए अतिथियों का मन मोह लिया ।इस अवसर पर पूर्व प्रमुख प्रत्याशी भूपेंद्र विक्रम सिंह उर्फ सोनू सिंह, हिंदू युवा वाहिनी जिला उपाध्यक्ष रमेश तिवारी, पूर्व प्रमुख ददन सिंह, रानू शुक्ला ,विजय शर्मा, अतुल सिंह, सूर्य कुमार शुक्ला ,संजीव ओझा ,निजाम मास्टर, के के मिश्रा ,अरविंद मिश्रा, जय सिंह, विक्रमा सिंह, अनुराग शुक्ला, युवा भाजपा नेता विश्व प्रकाश शुक्ला, सहित क्षेत्रीय पत्रकार एवं छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक भारी संख्या में मौजूद रहे। स्कूल के प्रबंधक जय सिंह चंदेल ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षा के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला कार्यक्रम की जिम्मेदारी बखूबी निभाते हुए विद्यालय के छात्र अर्पित मिश्रा, हर्षित मिश्रा, विपुल गुप्ता, सहित सभी छात्र और छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत किया तथा बड़े ही उत्साह से कक्षा 12 के छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके विदाई समारोह का कार्यक्रम किया।  प्रबंधक  ने कहा एक शिक्षित व्यक्ति ही राष्ट्र का अपना और अपने परिवार का विकास करता है शिक्षा अंधेरे जीवन में उजाले का प्रकाश लाता है शिक्षा एक ऐसी संजीवनी है जिससे व्यक्ति के व्यक्तित्व में निखार आता है कोई भी राष्ट्र कोई भी व्यक्ति तभी विकास कर सकता है जब वह पूर्णतया शिक्षित हो शिक्षा का हमारे जीवन में बहुत ही महत्व है। कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी विद्यालयों के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य मौजूद रहे विद्यालय के प्रबंधक द्वारा बड़ा ही भव्य और मनोरम कार्यक्रम किया गया जिसमें सभी अतिथियों के चाय पानी से लेकर खाने तक की भी व्यवस्था थी लजीज व्यंजनों से अतिथियों का स्वागत किया गया सबसे बड़ी बात यह है कि प्रबंधक ने सभी अतिथियों का बराबर ध्यान रखा कहीं भी किसी  अतिथि का अनादर न होने पावे इसकी जिम्मेदारी स्वयं विद्यालय के प्रबंधक जय सिंह चंदेल ने ले रखी थी। इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा पूरे क्षेत्र में हुई वहीं विद्यालय की पूर्व छात्रा प्रियांशी ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में समा बांध दिया जिसकी प्रशंसा सभी लोगों ने की बताते चलें शिक्षा के क्षेत्र में जय सिंह चंदेल का अतुलनीय योगदान है विगत कई वर्षों से इनके विद्यालय से हजारों  छात्र, छात्राएं शिक्षा पाकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना रहे हैं।


 

 



 

No comments:

Post a Comment