Tuesday, February 18, 2020

शैक्षिक भ्रमण पर गये छात्र छात्राओं ने जाना कानपुर के पौराणिक एवं ऐतिहासिक महत्व



सुरसा /हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स) सुरसा विकास खंड के ब्राईट कैरियर पब्लिक स्कूल पचकोहरा के छात्र -छात्र रविवार को बस द्धारा कानपुर भ्रमण(टूर)पर गये जहाँ पर छात्र -छात्राओं ने कानपुर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था के साथ -साथ मनोरंजन की दृष्टि से जू (चिडिय़ा घर)में विभिन्न देशी और विदेशी पशु -पक्षियों ,रंग बिरंगी मछलियों को देखा और उनके बारे में जानकारी हासिंल की ।जिसके बाद बच्चों का काफिला कानुपर शहर के प्रसिद्ध व भव्य मंदिर जे के टेंपल पहुंचा पर मंदिर की अनुपम शोभा देखकर बच्चे मुग्ध हो गये साथ मां राधे और कृष्ण के अद्भुत और आलौकिक दर्शन प्राप्त कर भक्ति मय हो उठे ,इस मौके पर बच्चों के साथ विद्यालय के प्रबंधक श्री उदय वीर सिंह अरबिंद सिंह चाचा जी रामबहादुर सिंह प्रमोद पुषकर जी राघवेंद्र यादव डाक्टर महेन्द्र प्रताप जी शैलेन्द्र वर्मा जी व समस्त विद्यालय के अध्यापक आदि मौजूद रहे।


 

 



 

No comments:

Post a Comment