Tuesday, February 18, 2020

शारीरिक व मानसिक विकास के लिए  खेल आवश्यक:  राधेश्याम  कनौजिया 




दैनिक अयोध्या टाइम्स/महफूज अहमद

शुकुल बाजार 'अमेठी । खेल आपसी भाईचारे व एकता को बढ़ावा देने के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक विकास में सहायक होते हैं खेल को बढ़ावा देने के लिए  सभी का सहयोग आवश्यक होता है  उक्त उद्गार  दख्खिनगांव क्यार में बजरंग दल क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जगदीशपुर विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक राधेश्याम कनौजिया ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाने वाली टीम को पुरस्कार वितरण कर आशीर्वचन देते हुए व्यक्त किए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से खेलों को बढ़ावा देने के लिए गांव के लोग सामूहिक रूप से प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहे हैं निश्चित रूप से वह काबिले तारीफ है और इस प्रकार के कार्यक्रमों में सभी को सहयोग देना चाहिए फाइनल मैच नारे पार और लदई के पुरवा के बीच हुआ लड़ाई पुरवा 102 रन बनाकर विजई घोषित हुई नारे पार की टीम मात्र 94  रनों पर सिमट गई मैच 16 ओवर का खेला गया समापन अवसर पर केडी मिश्रा कांग्रेश के कर्मठ नेता दिनेश द्विवेदी बब्बन क्लब संरक्षक दीपक ओझा व्यवस्थापक विपिन श्रीवास्तव उदयनारायन मिश्र वीरेंद्र दुबे सत्येंद्र पांडे अशोक सैनी सनत कुमार पांडे रामजी श्रीवास्तव अमरीश तिवारी मिंटू तिवारी प्रदुम दुबे सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।


 

 



 

No comments:

Post a Comment