Friday, February 7, 2020

सीतापुर गैस रिसाव कांड में मारे गए मजदूरों के लिये 20-20 लाख तथा परिजनो के लिए नौकरी की मांग-आकाश सिंह




उत्तर प्रदेश लखनऊ समाजवादी पार्टी के युवा नेता आकाश सिंह ने सीतापुर की कालीन फैक्ट्री में गैस रिसाव की वजह से 7 मजदूरों की मृत्यु पर शोक जताया आकाश सिंह ने संवादाता से भक्त करते हुए बताया कि इस घटना से हम सभी आहत है सरकार से अपील करता हूँ की सभी मृतक परिवार का सहयोग करें जिससे उस मृतक परिवार के छोटे छोटे बच्चो की परवरिश हो सकें युवा पीढ़ी पढाई कर सके भाजपा सरकार हिंदुत्व के नाम पर हिन्दुओ से छ्ल कर रही है युवाओं के भविष्य से खेल कर रही है बहन मताओं की स्मिता को आये दिन उछाला जा रहा है आखिर कब तक युवा पीढ़ी इस तरह  दर बदर भटकता रहेगा कब नौजवानों को रोजगार मिलेगा कब तक बहन बेटियों की इज्जत नीलाम की जाती रहेगी अब पाप का घड़ा भर गया है माननीय जी अब हम सभी युवा अपने हक लड़ाई कड़ेंगे बहन बेटियों की इज्जत बचाने के लिए रोड़ पर उतरेंगे देश को अब अगर बचाना है तो देश की बागडोर किसी युवा नेता के हाथ मे होने की जरूरत है इस लिए मैं भाजपा सरकार के नेताओं से कहना चाहता हूँ कि आप को देश की गरीब नौजवानों की तड़प गरीब किसानों की तकलीफ़ आप जैसे सत्ता लोभी सरकार कभी नही समझेगी इस लिए आप इस्तीफा दो हम सभी युवा नौजवान मिलकर किसी ऐसे नेता को देश की  बागडोर देंगे जो हर किसी का साथ हर किसी का विकास लेकर आयेगा। आकाश सिंह ने सीतापुर में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द इस घटना के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई कर मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रु. और नौकरी प्रदान करे ।


 

 



 

No comments:

Post a Comment