दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- सोशल एक्टिविस्ट फैसल खान लाला पुलिस अधीक्षक रामपुर संतोष कुमार मिश्रा से मिले और उन्हें एक पत्र सौंपा। पत्र में कहा गया है कि रामपुर में हाथीखाने के चौराहे पर 21 दिसंबर सीएए के विरोध में हुई घटना के संबंध में थाना कोतवाली में दर्ज मु.अ.स. 655/19 में बहुत से ऐसे लोगों के नाम आ गए हैं जो घटना स्थल पर गए तक नहीं उदहारण के तौर चार लोगों के नाम बताना चाहता हूँ 1. शाहिद खान 2. अलीम खान 3. जावेद खान पूर्व सभासद 4. जियाउर्रहमान उर्फ बाबू सभासद। फैसल लाला ने कहा कि इन सभी की उम्र लगभग 50 से 60 साल के बीच है यह लोग घटना स्थल पर नही गए हैं और न ही घटना स्थल पर किसी का कोई फ़ोटो या वीडियो हो सकता है जिसकी सत्यता इनकी कॉल डिटेल से देखी जा सकती है। फैसल लाला ने एसपी को यह भी बताया कि जावेद खान न्यू अर्बन बैंक शाखा बिलासपुर गेट के मैनेजर हैं जो कि घटना उपरोक्त के दिन बैंक में थे जिसको बैंक के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से प्रमाणित किया जा सकता है। उन्होंने ने एसपी को बताया कि चारों लोग समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं। इसी तरह और भी बहुत से बेगुनाहों के नाम मुकदमें में दर्ज किए गए हैं जो घटना के दिन जनपद से बाहर थे।फैसल लाला ने पुलिस अधीक्षक से अनुरोध है कि मामले की गंभीरता से जांच कराकर चारों लोगों के साथ-साथ अन्य ऐसे लोगों के नाम मुक़दमे से हटवाए जाएं जो वाकी में निर्दोष हैं ताकि जनता का भरोसा पुलिस पर बना रहे।पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि बेगुनाहों के साथ नाइंसाफी नही होगी।
No comments:
Post a Comment