Monday, February 10, 2020

सीएए के विरोध में बैठी महिलाओं ने धरना समाप्त करने से किया इंकार

 जिलाधिकारी व एसएसपी ने मौके पर पहुंच कर किया महिलाआंे को समझाने का प्रयास
कानपुर नगर, नागरिकता संसशोधन कानून (सीएए) को लेकर मोहम्मद अली पार्क में महिलाये धरने पर बैठी है। सोमवार
को उस समय वहां तनाव का माहौल बन गया जब मोहम्मद अली पार्क में धरने पर बैठी महिलाओं को हटाने के लिए पुलिस
फोर्स पहुंचा। पुलिस फोर्स को देखते ही वहां विवाद की स्थिति बन गयी वहीं क्षेत्र की अन्य मुस्लिम महिलायें भी सडक पर
उतर आयी। तनाव की सूचना पर तत्काल जिलाधिकारी ब्रम्हदेव राम तिवारी तथा एसएसपी मौके पर पहुंचे तथा महिलाओं
को समझाने का प्रयास किया लेकिन महिलाओं ने धरना समाप्त करने से इंकार कर दिया।
                   सीएए को लेकर बीते दिसम्बर से कानपुर के मोहम्मद अली पार्क में महिलाये धरना देकर बैठी है तथा
उनकी मांग है कि इस कानून को वापस लिया जाये। धरना पहले क्रमिक रूप से शुरू किया गया था जिसमें महिलायें रोजाना
 चार बजे से रात आठ बजे तक बैठती थी वहीं कई बार प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों ने धरना समाप्त कराने का भी
प्रयास किया था लेकिन वह विफल रहा था। पुलिस द्वारा शंातिभंग तथा धारा 149 में महिलाओं पर कार्यवाही भी की थी बावजूद  इसके धरना बंद नही हुआ वहीं पुलिस का कहना है कि पीएफआई द्वारा धरने का समय बढाया जा रहा है और पीएफआई ही धरने में बैठी महिलाओं को फंडिग कर रहा है। वहीं शनिवार को जिलाधिकारी ब्रम्हदेव राम तिवारी तथा एसएसपी अनंतदेव ने धरना स्थल पर जाकर वहां बैठी महिलाओं से वार्ता की थी, जिसके बाद धरना समाप्त करने को कहा गया था इसके साथ ही महिलाये भी यह बात मान गयी थी लेकिन शाम को महिलाये फिर पार्क में पहुंचकर धरना देने लगी और रविवार से चैबीस घंटे धरने की घोषण कर दी।
सोमवार को धरना समाप्त राने के लिए पुलिस फोर्स मोहम्मद अली पार्क पहंची तो महिलाये भडक गयी। वहीं क्षेत्र की अन्य महिलायें भी सडकों पर उतर आयी। चमनगंज की सडक महिलाआये से पूरी तरह भर गयी वहीं डीएम, एसएसपी सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। सूत्रों की माने तो स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए आरएएफ को भी बुलाया गया। वहीं जिलाधिकारी ब्रम्हदेव राम तिवारी ने शहरवासियों को शांति बनाये रखने की अपील भी की।


No comments:

Post a Comment