कानपुर नगर, प्रान्तीय महामंत्री शहाब सरताज के नेतृत्व में उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मण्डल महानिदेशक स्कूल शिक्षा, विजय किरण आनन्द से कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर लखनऊ कार्यालय में मिला। प्रान्तीय महामंत्री शहाब सरताज ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा से वार्ता कर कर्मचारियों की समस्याएं
लीव इनकैशमेंट व लिपिको को विकास खण्ड में न भेजे जाने तथा कैशलेश चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने व बीमा राशि
बढाये जाने सहित 15 सूत्रीय मांगो का मांगपत्र सौंपा गया साथ ही समस्याओं पर बिन्दुवार चर्चा हुई, जिस पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा शीघ्र की कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण कराये जाने का आश्वासन दिया गया है। उन्होने यह भी बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा लिपिक संवर्ग से जल्द ही वीडियों कांफें्रसिंग के माध्यम से वार्ता करने की भी बात कही गयी है। प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से शहाब सरताज, तापस मिश्रा, इन्द्रमणिकान्त मिश्रा, गौरव यादव, सुखेन्द्र सिंह यादव, राजेश सिंह, मो0 परवेज आलम, सुधीर मिश्रा, गौरव अवस्थी, अमित जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment