Monday, February 10, 2020

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हाई स्कूल के विद्यार्थियों का आशीर्वाद समारोह का आयोजन



कछौना/ हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)विकासखंड कछौना के अंतर्गत सरस्वती विद्या मंदिर पूर्वा में हाई स्कूल के विद्यार्थियों का आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया जिसमें छात्र एवं छात्राओं को परीक्षा में बरतने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया गया


विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेंद्र बाजपेई ने कक्षा दशम के भैया एवं बहनों को परीक्षा में जरूरी टिप्स बताने के साथ अपना आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की तथा विद्यालय के कक्षा दशम के कक्षा अध्यापक विनय राठौर ने भी सभी भैया बहनों को अपना आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की तथा विद्यालय परिसर में उपस्थित सभी छात्रों ने आशीर्वाद समारोह में कक्षा दशम के छात्रों को विदाई दी और आशीर्वाद भी दिया


इस मौके पर विद्यालय में भैया बहनों के आपसी सद्भाव और प्रेम की झलक उस वक्त दिखाई दी जब एक दूसरे को गले मिले और उनके आंखों में प्रेम के आंशू झलक रहे थे और एक दूसरे के उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे थे विद्यालय में विद्यालय के सभी अध्यापक गण तथा बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।


 

 



 

No comments:

Post a Comment