दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-संत जयंती के अवसर पर राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख एवं जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने जनपद में जन सहयोग से निर्मित 02 विद्यालयों का लोकार्पण किया जन सहयोग से विकासखंड सैदनगर के ग्राम आंगा में उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं शहर के घेर कटे बाज खां में प्राथमिक विद्यालय का निर्माण कराया गया है। लोकार्पण अवसर पर राज्य मंत्री एवं जिलाधिकारी सबसे पहले ग्राम आंगा पहुंचे तथा पूरे धार्मिक विधि-विधान के साथ फीता काटकर जूनियर हाई स्कूल का लोकार्पण किया तत्पश्चात शहर के घर कटेबाज खां पहुंचकर उन्होंने फीता काटकर प्राथमिक विद्यालय का भी लोकार्पण किया। राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जन सहयोग से जनपद में विद्यालयों के निर्माण की परंपरा की शुरुआत अत्यंत सराहनीय है इससे समाज सेवा को एक नई दिशा मिलेगी तथा समाज को उत्कृष्ट शिक्षा से जोड़ने की दिशा में सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान को बढ़ावा देने में भी अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो सकेगी।उन्होंने आँगा में निर्मित विद्यालय के निर्माण में आर्थिक सहयोग एवं अत्यंत कम समय में विद्यालय भवन के निर्माण कार्य को पूर्ण कराने वाले नीरू मेंथॉल के विष्णु कपूर, स्वाति मेंथाल के एस के गुप्ता एवं अग्रवाल एक्सपोर्ट के लक्ष्मीनारायण अग्रवाल को शॉल एवं माला पहनाकर हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी तत्पश्चात घेर कटे बाज खां में निर्मित प्राथमिक विद्यालय में जन सहयोगी के रूप में रामपुर ईट निर्माता समिति, क्रेशर एसोसिएशन, रामपुर सीबीएसई सहोदय कांप्लेक्स, फेयर एक्सपोर्ट, स्वामी विवेकानंद सेवा ट्रस्ट एवं मुनन खान व नईम खान को माला एवं शॉल भेंट करके हार्दिक आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा वह माध्यम है जिससे व्यक्ति अपने जीवन स्तर में मनचाहा परिवर्तन कर सकता है शिक्षा के क्षेत्र में स्वयंसेवी संगठनों एवं उद्यमियों का उत्साह अत्यंत सराहनीय है इस उत्साह से ही भव्य विद्यालय भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो सका है उन्होंने ग्राम प्रधान एवं अन्य स्थानीय लोगों से कहा कि वह विद्यालय भवन के रखरखाव की जिम्मेदारी लें ताकि उनके बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके।इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदंबा प्रसाद गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार, नगर मजिस्ट्रेट सर्वेश कुमार गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर पीपी तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती ऐश्वर्या लक्ष्मी, सचिव रामपुर विकास प्राधिकरण बैजनाथ सहित अन्य अधिकारीगण एवं भारी संख्या में ग्रामीण जन भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment