Saturday, February 15, 2020

सण्डीला पुलिस द्वारा  तीन गौतस्कर गिरफ्तार



हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)पुलिस अधीक्षक  द्वारा चलाये गये अवैध शराब निष्कर्षण, रोकथाम अभियान, चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति, अपराधियो की धरपकड़ के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (प0) व क्षेत्राधिकारी सण्डीला के नेतृत्व में प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम  ब्रजकिशोर सिंह व अरविन्द य़ादव प्रभारी एसओजी टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम भोलाखेड़ा से पेप्सी फैक्ट्री की तरफ से एक ट्रक आ रहा है जिस पर गौवंशीय पशु लादकर लखनऊ हरदोई रोड से होकर रामपुर ले जाया जा रहा है तथा उसके पीछे ही एक स्वीफ्ट कार है जिस पर जानवरों की तस्करी करने वाला मालिक भी मौजूद है


इस सूचना पर सण्डीला पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनाँक 15/02/2020 को समय करीब 03.30 पर सुबह ग्राम भोलाखेड़ा मोड़ (निकट पेप्सी कम्पनी) से तीन गौतस्कर 1. नईम पुत्र जमील नि0 घेर सलामत खाँ थाना गंज जनपद रामपुर 2. फैजान पुत्र मेहरबान नि0 मुजैहड़ा सादात थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर 3. जुनैद पुत्र जाहिद नि0 कस्बा व थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर को ट्रक नं0 UP15 CT1639 व स्वीफ्ट कार UP16 AV 4597 सहित गिरफ्तार किया गया। ट्रक में 10 राशि गौवंशीय पशु बरामद हुए हैं जिसके संबंध में थाना सण्डीला में मु0अ0सं0 74/2020  धारा 3/5A/8 गौवध निवारण अधिनियम पंजीकृत किया ।


 

 



 

No comments:

Post a Comment