संडीला /हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच को लेकर नगर विकास मंत्री नगर विकास सचिव जिलाधिकारी निदेशक स्थानीय निकाय निदेशालय तथा मुख्यमंत्री को महेंद्र कुमार सोनी नगर अध्यक्ष भाजपा ने पत्र लिखकर जांच की मांग की है
महेंद्र कुमार सोनी ने पत्र में लिखा है संडीला नगर पालिका में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुका है कई पत्र उप जिलाधिकारी जिलाधिकारी नगर विकास सचिव नगर विकास मंत्री और मुख्यमंत्री को लिखा परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई भाजपा सरकार होते हुए भी भाजपा सभासद एवं कार्यकर्ताओं की कोई सुनवाई नहीं हो रही है शिकायत करने पर फर्जी मुकदमा लिखवा दिया जाता है कृपया जिला स्तर से ऊपर की कमेटी बनाकर निम्न बिंदुओं की जांच कराये जाने की मांग की है
बताया जा रहा है कि ई यो व अध्यक्ष अपने चहेते ठेकेदारों से मनमाने ढंग से कार्य करवाते हैं तथा घटिया शौचालय निर्माण होने से शुरू होने से पहले ही टूट गए हैं तथा कुछ जगह बिना कार्य किए ही पैसा निकाल लिया गया है सौर ऊर्जा लाइट में भी भारी घोटाला हुआ है चहेते ठेकेदारों से लाखों रुपए लेकर उन्हें टेंडर मैनेज करा दिया जाता है जबकि नगरपालिका जलकल अभियंता सुनील यादव का स्थानांतरण ऑर्डर नंबर 1246 / 9-3-2019 2डब्लू 2019 को हुआ था अभिलंब उन्हें जाना था लेकिन ₹20000 देकर अपना स्थान तरण रुकवा लिया जबकि नगर पालिका अध्यक्ष सरकारी फाइलों को अपने आवास में मंगवा कर कार्य करते हैं और ऑफिस में नहीं बैठते तथा ई यो भी जन समस्या सुनने के लिए कभी अपने कार्यालय मैं नहीं बैठते जबकि 9:00 बजे से 11:00 बजे तक कार्यालय पर बैठना अनिवार्य है उन्होंने आरोप लगाया संडीला नगर पालिका के अध्यक्ष द्वारा हिंदू मुस्लिम में भेदभाव की भावना से विकास कार्य कराया जा रहा है जिसकी जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को फैक्स भेजा है।
No comments:
Post a Comment