Sunday, February 9, 2020

समता समाज के अग्रदूत संत श्री रविदास जी की धूमधाम से मनाई गई जयंती



हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)नगर पंचायत कछौना पतसेनी के मोहल्ला सदर बाजार स्थित अंबेडकर पार्क में संत रविदास जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिसमें संत श्री रविदास जी एवं बाबा साहब जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर कस्बे के भूपलाल वर्मा ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वह महान समाज सुधारक थे। उन्होंने पाखंड एवं कुरीतियों के खिलाफ मुखर होकर अपने समाज की बात रखी। उन्होंने मनुष्य एवं मनुष्य के बीच भेद करने वाले कर्मकांड को उजागर किया। उन्होंने अपने जीवन में संदेश दिया कि जन्म से कोई ऊंचा एवं नीचा नहीं होता। उन्होंने मानवतावादी मूल्यों के लिए संघर्ष किया। इनके पूरे जीवन दर्शन को कहावत "मन चंगा तो कठौती में गंगा" चरितार्थ करती है। वह सामाजिक समता के अग्रदूत संत रहे। इस अवसर पर सभासद रंजीत राव गौतम ने कहा कि जीवन में हमारा मन स्वच्छ होना चाहिए। मन में मैल रखने से जीवन सार्थक नहीं हो सकता।
इस अवसर पर कस्बे के गंगाराम गौतम, पुत्तू लाल, होश राम, कन्हैयालाल, रमेश कुमार, रामदास, भगवानदीन, रूपलाल, लवकुश व डॉक्टर बी आर अंबेडकर दलित समाज सुधारक समिति के पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।


 

 



 

No comments:

Post a Comment