हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते हुए टला उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने के आदेश के बावजूद भी सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हादसे का कारण बनते इसका उदाहरण रोज देखने को मिल रहा है आज बरेली से इनोवा पर सवार होकर एक फैमिली लखनऊ जा रही थी गाड़ी लखनऊ शाहजहांपुर हाईवे से होते हुए थाना बेहटा गोकुल क्षेत्र से निकल ही रही थी तभी हाईवे सड़क के बीच में बने गड्ढे को बचाने के चलते गाड़ी गड्ढा में जा गिरी जिससे बैठे चारों लोगों को काफी छोटे हैं स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी का शीशा तोड़कर सभी को बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल भेजकर उनका उपचार कराया गया वहीं गाड़ी चालक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि वह बरेली से गाड़ी लेकर लखनऊ जा रहा था। यहां सड़क किनारे एक गड्ढा था उसे वह देख नहीं सका और सामने से एक गाड़ी आ रही थी उसे बचाने के चक्कर में उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी।सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
No comments:
Post a Comment