दैनिक अयोध्या टाइम संवादाता, रामपुर- संत शिरोमणि रविदास जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय अति दलित महासंघ के कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया। गया राष्ट्रीय अति दलित महासंघ के संयोजक शिवा गौतम ने संत रविदास महाराज की चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया राष्ट्रीय दलित अति महासंघ के संयोजक शिवा गौतम ने कहा कि दलित समाज के युवाओं को अपने महापुरुषों को आदर्श मानकर उनके बताए मार्ग पर चलना होगा।संत रविदास जी रूहानी रचनाओं के प्रतीक थे। उन्हीं के द्वारा संसार में एकता भाईचारा एवं सौहार्द का संदेश दिया गया।संत रविदास जी के मार्ग पर ही समाज की सकारात्मक रचना संभव है। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष दीपू वाल्मीकि,दिनेश सागर,गौरव सौरभ वाल्मीकि, रविकुमार, राजीव कुमार, अनिल राजोरिया, कृष्ण कुमार,संजय सागर, दिलकुश सागर, आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment