दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने संत रविदास जयंती के अवसर पर अंबेडकर पार्क में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रविदास जी का जीवन दर्शन हमें यह प्रेरणा देता है कि संसाधनों के अभाव में भी व्यक्ति की इच्छा शक्ति के बल पर समाज को एक नई दिशा प्रदान की जा सकती है। वर्तमान में हमें महापुरुषों के जीवन दर्शन को आत्मसात करने की बेहद जरूरत है क्योंकि इन मूल्यों से ही हमें निरंतर प्रयास करने तथा आगे बढ़ते हुए समाज को उन्नति की दिशा प्रदान करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा हमें आगे बढ़ाते हैं तथा गलत शिक्षा हमें पीछे खींचती है इसलिए प्रत्येक अभिभावक की यह पहली जिम्मेदारी होनी चाहिए कि वह अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने में कोई कमी न छोड़ें तभी वे अपने बच्चों को एक बेहतर भविष्य दे पाने में सफल होंगे।
No comments:
Post a Comment