दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने परेड के बाद पांच सौ पुलिस कर्मियों से 10 किलोमीटर तक दौड़ लगवाई। दौड़ में एसपी सबसे आगे रहे, जिनके पीछे पुलिस अधिकारी और कर्मचारी दौड़ते रहे। दौड़ में चुस्त-दुरुस्त पुलिस कर्मी तो दौड़ते रहे लेकिन मोटे-ताजा पुलिस वाले हांफ गए और पीछे छूट गए।पुलिस लाइन में हर शुक्रवार को सुबह परेड होती है। पुलिस अधीक्षक ने परेड की सलामी ली। इसके बाद फिटनेस ठीक कराने के इरादे से पुलिसकर्मियों को दौड़ लगवा दी। एसपी ने सभी को उनके पीछे दौड़ लगाने को कहा। एसपी पुलिस लाइन से दौड़ने लगे और उनके पीछे सैकड़ों पुलिसकर्मी हो गए। पुलिस लाइन से क्रोकोडायल पार्क होकर मंडी समिति पहुंचे, जहां से परिवर्तन चौक और हमसफर चौक होते हुए एकता तिराहे तक आए। यहां से जौहर रोड होकर मोरी गेट तहसील चौराहा और फिर पुलिस लाइन तक दौड़ लगाई गई।दौड़ में पुलिस कर्मियों के पसीने छूट गए। चुस्त-दुरुस्त पुलिस कर्मी तो एसपी के पीछे दौड़ते रहे, लेकिन मोटे-ताजा पुलिस कर्मियों को एक-एक कदम बढ़ाना भारी पड़ गया। कुछ पुलिस कर्मी तो काफी पीछे छूट गए। दौड़ के बाद पुलिसकर्मियों को नाश्ता आदि भी कराया गया, जिसके बाद पुलिस कर्मी संबंधित थानों और अन्य तैनाती के स्थानों को रवाना हुए।
No comments:
Post a Comment