Monday, February 17, 2020

 प्रतिमा व निशा को प्रशंसा पत्र देकर किया गया सम्मानित

कानपुर नगर, एनसीसी ग्रेुप हेड क्वार्टर कानपुर के तत्वाधान में 17 यू0पी0 गल्र्स बटालियन में कार्यरत एनसीसी जीसीआई  तिमा यादव एवं एसएससेन काॅलेज की कैडेट निशा को एनसीसी महानिदेशक प्रशंसा पत्र देकर ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर वीपी सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।
                 इस अवसर पर कमांडर ब्रिगेडियार द्वारा बतया गया कि यह सम्मान एनसीसी क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है। ग्रुप कमांडर ने कहा कि यह हर्ष का विषय है और यह अन्य कैडेट्स एवं जीसीआई के लिए प्रेरणा स्रोत भी है। इस अवसर पर कर्नल एसके गुप्ता, कर्नल एके दत्त, एडम आॅफिसर बीपी सिंह, एएनओ नीतू  गौड, कनक शर्मा तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment