Saturday, February 15, 2020

 प्रताप एक्सप्रेस में गंूजी किलकारी

कानपुर नगर, बीकानेर से कोलकाता जा रही प्रताप एक्सप्रेस में महिला यात्री ने बच्चे को जम्न दिया। महिला 37 वर्षीय  नीता देवी जयपुर से गया जा रही थी। वह ट्रेन संख्या 12495 प्रताप एक्सप्रेस के जनरल कोच में यात्रा कर रहीं थी। यात्रा के दौरान उन्हे प्रसव पीडा होने लगी। ट्रेन में मोजूद महिलाओं की मददसे प्रसव काया गाय। ट्रेन के सेंट्रल पहुंचने पर रलवे डाक्टर ने जच्चा बच्चा का मुआयना कर डफरिन रिफर कर दिया।
पारसनाथ एक्सप्रेस में चिंगारी उठने से मचा हडकंप-
असनसोल से भावनगर जा रही पारसनाथ एक्सप्रेस में चिंगारी उठने से हडकंप मच गया। ट्रेन सेंट्रल पर ढाई घंटे तक  खडी रही। बताया जाता है कि आसनसोल भावननगर पारसनााि एक्सप्रेस सुबह नौ बजे सेंट्रल के प्लेटफार्म दो पर पहुंच  रही थी, तभी रोलिंग इन प्वाइंट पर मौजूद रेल कर्मियों ने एसी कोच के पहिये से चिंगारी निकलते देख अधिकारियों को सूचना दी। कैरिज एंड वैगन विभाग के इंचार्ज जगदीश प्रसाद हमराह स्टाफ मौके पर पहुंचे। बतायया गया कि एक लोहे की प्लेट पहिए से रगड रही थी, जिसकी वजह से चिंगारी उठ रही थी। मशक्कत के बाद खामी को दूर किया गया। इस दौरान  11.21 बजे ट्रेन रवाना हो सकी।




 



No comments:

Post a Comment