दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन करके मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यक परामर्श व इलाज प्रदान किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चमरौआ में भव्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया, जिसका जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। शुभारंभ के उपरांत जिलाधिकारी ने मेले में विभिन्न प्रकार की जांच एवं परामर्श के लिए बनाए गए पटलों का निरीक्षण करके मरीजों को प्रदान की जा रही सेवाओं के बारे में डॉक्टर से विस्तार पूर्वक पूछताछ की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा का विस्तार करते हुए प्रत्येक व्यक्ति तक गंभीर से गंभीर बीमारियों के इलाज की पहुंच सुनिश्चित कराने की दिशा में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रत्येक रविवार को कैंप का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए एंटी लारवा दवाओं का छिड़काव एवं बेहतर चिकित्सीय सेवा प्रदान करके संक्रमित बीमारियों के प्रसार पर रोग लगाना संभव हो सका है प्रत्येक व्यक्ति को उसकी बीमारी का बेहतर इलाज उपलब्ध हो, इस दिशा में भी प्रशासनिक स्तर से कोई कमी नहीं रहेगी। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि चमरौआ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 553 मरीजों को स्वास्थ्य परीक्षण एवं इलाज किया गया साथ ही जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में 26 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एवं शहरी क्षेत्र के 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन करके कुल 11946 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यक परामर्श व इलाज किया गया जिनमें 6053 बच्चे, 2016 महिलाएं एवं 3877 पुरुष शामिल हैं। मेले में ओपीडी बाल रोग, स्त्री रोग, हृदय रोग, अस्थि रोग, नेत्र रोग, टीबी जांच एवं उपचार, पैथोलॉजी सहित विभिन्न बीमारियों के लिए जांच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई गई।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री सुबोध कुमार शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment