Wednesday, February 5, 2020

  फुटपाथ पर आलम मार्केट ; नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन।

कानपुर नगर- कानपुर में यू तो कब्जे और कब्जेदारों के किस्से, कहानियां बहुत सी है इस बार कुछ पुराने अवैध निर्माणों पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन देते हिंदुत्व समन्वय समिति के महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया 

                शहर में हर तरफ भूमाफिया ने अपने अपने मकड़जाल फैलाये हुए हैं। कानपुर के कंघी मोहाल में ऐसी ही एक पुराने निर्माण की आलम मार्केट का मामला सामने आया है। जिसमे हिंदुत्व समन्वय समिति ने दावा किया है कि पार्किंग और फुटपाथ की जगहों पर मार्केट बना दी गयी हैं जो कि पूरी तरह अवैध है। हिंदुत्व समन्वय समिति के महानगर अध्यक्ष आशुतोष शुक्ला ने बताया कि  कानपुर में आलम मार्केट को पार्किंग और फुटपाथ की जगह पर दुकान बना कर अवैध कब्जा किया गया है, जिसे लेकर हिंदुत्व समन्वय समिति से निष्पक्ष जांच कर त्वरिक कार्यवाही करने के लिए नगर आयुक्त कानपुर नगर को ज्ञापन दिया गया है, अगर जांच व कार्यवाही नही हुई तो "हिंदुत्व समन्वय समिति" आंदोलन करेगी। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से अभिषेक गुप्ता, महेश कश्यप (जिला महामंत्री), अंकित बाजपेयी (महानगर उपाध्यक्ष), विवेक त्रिपाठी, ऋषि त्रिपाठी, पवन कुमार तिवारी, सुरेश कुमार शर्मा, दीपक झा आदि मौजूद रहे।



 



No comments:

Post a Comment