Tuesday, February 18, 2020

 फूल और चाॅकलेट देकर यात्रियों का कराया गया मुंह मीठा

 देश की पहली मेक इंन इंडिया ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस के एक वर्ष पूरा होने पर चालक, गार्ड का किया गया   माला पहनाकर अभिनंदन
कानपुर नगर वंदेभारत एक्सप्रेस जैसे ही मंगलवार की सुबह कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंची, ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को फूल और चाॅकलेट देकर उनका मुंह मीठा कराया गया। देश की पहली मेक इंन इंडिया ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस के एक वर्ष पूरा होने पर ट्रेन तथा यात्रियों के साथ चालक व गार्ड का इस सेंट्रल पर स्वागत किया गया।
                   देश की पहली मेक इन इंडिया ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस के कानपुर सेंट्रल पहुंचते ही जहां रेलवे अधिकारियों ने यात्रियांे को गुलाब का फूल और चाॅकलेट देकर स्वागत किया। वंदेभारत मंगलवार की सुबह 10.08 बजे कानपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 5 पर पहुंची। पहले तो यात्रियों को यह सभी आश्चर्यचकित कर देने वाला था लेकिन जैसे ही उन्हे पता चला तो यात्रियों ने भी सभी अधिकारियों को बधाई दी। वहीं ट्रेन के चालक राम विनय शर्मा, राम दुलारे गार्ड एमआर मीणा का भी माला पहनाकर अभिनंदन किया। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक आरएनपी त्रिवेदी, सीटीएम दिवाकर तिवारी, अमित आनन्द, एचआर पांडेय, ज्ञान सिंह आदि उपस्थित रहे। वंदेभारत एक्सप्रेस देश की पहली मेक इन इंडिया ट्रेन है जो महज चाटर घंटा आठ मिनट में दिल्ली से कानपुर यात्रियों को पहुंचा देती है। इस ट्रेन की रफ्तार औसतन 107 किलोमीट प्रति घंआ है वहीं  अन्य फास्ट ट्रेनो में शताब्दी तथा स्वर्ण शताब्दी है लेकिन वंदे एक्सप्रेस सबसे कम समय में कानपुर से दिल्ली का सफर तय करती है।


No comments:

Post a Comment