पिहानी। (अयोध्या टाइम्स)शनिवार की रात 8:39 पर कोतवाल सूर्य प्रकाश शुक्ला के सीयूजी नंबर पर 0 522, 7124 510 से सुल्तान नाम के व्यक्ति ने सूचना दी कि भाटन टोला में विकास को भारत ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी है। कोतवाल सूर्य प्रकाश शुक्ला आनन-फानन में कस्बा इंचार्ज अनिल सक्सेना व भारी पुलिस बल के साथ भाटन टोला बताए गए स्थान पर पहुंच गए। देखते ही देखते वहां पर 100 नंबर की गाड़ियां व पुलिस बल भी पहुंच गया। कोतवाल सूर्य प्रकाश शुक्ला ने घटना के संबंध में जानकारी की तो घटना पूरी तरह से फर्जी पाई गई। पुलिस को देख कर मोहल्ले व आसपास के लोग सहम गए । लोग सोचने लगे कि इतनी पुलिस किस लिए आई है।हर कोई घबरा रहा था कि कोई बड़ी घटना तो नहीं हो गई है। सूर्य प्रकाश शुक्ला के सख्त व कड़े तेवरों के चलते सुल्तान नाम के व्यक्ति पर लोक प्रशांत के विरुद्ध अफवाह फैलाने के जुर्म में 505(1)( ख) के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। कोतवाल सूर्य प्रकाश प्रकाश शुक्ला ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को फर्जी अफवाह या सूचना करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment