विश्व नमभूमि (वेटलैण्ड) दिवस के अवसर पर इंण्डियन पब्लिक स्कूल शिवपुरी में रविवार को जनजागरूकता कार्यक्रम लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री संतोषी लाल बाथम के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल संचालक श्री ओमप्रकाश कुशवाह द्वारा की गई। कार्यक्रम में पी.एच.ई. विभाग से उपयंत्री श्री सुधीर अग्रवाल, लेब टेक्नीशियन श्री ओमप्रकाश कुशवाह, श्री मनोज कुमार मिश्रा एवं श्री राकेश कुशवाह सहित छात्र, छात्रायें एवं स्कूल स्टाफ उपस्थित थे। विश्व नमभूमि (वेटलैण्ड) दिवस पर विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री बाथम ने कहा कि हमारे पूर्वज सदियों से प्राकृतिक जल स्त्रोतों से शुद्ध पेयजल ग्रहण करते रहें है, लेकिन आज सभी स्त्रोत नदियां, झीलें एवं तालाब आदि प्रदूषित होते जा रहे है। श्री बाथम ने कहा कि शिवपुरी शहर की मुख्य झील सांख्य सागर (चांदपाठा) को प्रदूषण से बचाने के लिये हम शहरवासियों का दायित्व है कि शहर के बीच से जो नाला गुजरता है। उसमें मल या किसी प्रकार की गंदगी का निस्तारण न किया जाये, नाले में पाॅलिथिन, प्लास्टिक या किसी भी प्रकार का कचरा न फेंका जाये और सबसे उल्लेखनीय है कि सभी धर्मों के धार्मिक त्योहारों पर होने वाला विसर्जन झील में न किया जाये। इसके लिये अन्य वैकल्पिक व्यवस्था की जाये। शिवपुरी शहर की मुख्य झील माधव सांख्य सागर को प्रदूषित होने से बचाने के लिये ही भारत सरकार, वन एवं जलवायु परिवर्तन, मंत्रालय नई दिल्ली के सहयोग से शिवपुरी शहर में सीवर लाइन परियोजना का निर्माण कराया जा रहा है। अंत में स्कूल संचालक श्री कुशवाह ने उपस्थित सभी छात्र, छात्राओं एवं गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया। |
No comments:
Post a Comment