Saturday, February 8, 2020

पेट्रोल डालकर युवती को जलाने के आरोप में गिरफ्तार युवक समेत परिजन न्यायालय जाने को तैयार



हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स) कोतवाली कछौना के ग्राम भवानीपुर में बुधवार को शादी से इंकार होने पर युवती ने क्षुब्ध होकर कर लड़के के घर में आकर अपने ऊपर पेट्रोल डाल कर आत्महत्या कर ली थी। युवती की मां की तहरीर पर आरोपी युवक सहित परिजनों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था जिसमें पुलिस ने पकड़ कर आरोपी युवक प्रशांत, पिता(शिक्षक) राजेंद्र व माँ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
       बताते चले कि ग्रामीणों के अनुसार राजेन्द्र के पुत्र प्रशांत की दो वर्ष पूर्व कोतवाली शहर हरदोई के मोहल्ला मन्ना पुरवा के छोटे लाल की पुत्री से शादी की बात चली थी। जिसके दौरान लड़का-लड़की के बीच संवाद हुआ सिलसिला चलता रहा दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया कुछ दिन पूर्व किसी कारणवश शादी के बात कैंसिल हो गई थी। इससे युवती रीता काफी टूट गई उसने बुधवार को घर के रास्ते में पड़े पेट्रोल पंप से पेट्रोल खरीद कर प्रेमी के घर पर पहुंच कर अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। पिता राजेंद्र समसपुर में स्थित विद्यालय में था। मां पुत्र व ग्रामीणों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया परंतु वह युवती काफी जल गई थी। इमरजेंसी सेवा 112 पर कॉल करने पर उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर युवती की हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था। जहां देर रात सिविल हॉस्पिटल में उसकी मृत्यु हो गई थी। युवती की मां ने आरोप लगाया कि उसे बहला-फुसलाकर आरोपी युवक प्रशांत ने परिजनों के साथ आग लगाकर हत्या कर दी। जिस पर कछौना कोतवाली में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी युवक के परिजनों ने बताया कि हत्या का मामला गलत दर्ज हुआ है हम न्याय पाने के लिए कोर्ट की शरण में जाएंगे। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक व परिजनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है बाकी पूरे मामले की जांच चल रही है किसी के साथ अन्याय नहीं होगा।


 

 



 

No comments:

Post a Comment