Tuesday, February 4, 2020

पर्सनल यूजन आईडी से बनाये जा रहे ई-टिकटो की पकडी गयी कालाबाजारी

कानपुर नगर, आरपीएफ-डिटेक्टिव विंग की संयुक्त छापेमारी में सीसामऊ थाना क्षेत्र के पी रोड स्थित नील इंटरनेट कैफे में
पांच पर्सनल यूजर आईडी से बनाये जा रहे ई-टिकटो की कालाबारी पकडी गयी।
                    पूरे प्रकरण में बताया जाता है कि मौके पर आधा दर्जन ई-टिकट, कम्प्यूटर, प्रिंटर, सीपीयू, मोबाइल फोन,
नकदी 3550 रू0 जब्त करते हुए संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। डिटेक्टिव विंग इंस्पेक्टर अर्जुन यादव, आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रधुम्न कुमार ओचा ने निर्देशानुसार रेलवे टिकट दलालों व टिकटो की कालाबाजारी करने वालों पर शिंकजा कसा जा रहा है। इंस्पेक्टर  सहित एएसआई अजय पाल, एसआई उदय शंकर तिवारी, अशरफ अली ने छापेमारी के दौरान ई-टिकटो की कालाबाजारी पकडी। बताया गया कि पर्सनल यूजर आईडी के जरिये बनाये जा रहे ई-टिकट जरूरत मंदो को मंहगे दामों पर बेंचे जा रहे थे। मौके पर आधा दर्जन  टिकटे कीमत 5588रू0 बरामद किये गये। वहीं संचालक को गिरफ्तार किया गया है। उसने अपना नाम आशीष सिंह पुत्र श्रीकांत सिंह निवासी  श्री नगर, शुक्लागंज उन्नाव बताया। उसने बताया कि वह अब तक 101925रू0 के ई-टिकटो को बनवायो है। आरोपी का रेलवे एक्ट 143  के अंतर्गत चालान कर जेल भेजा गया।


No comments:

Post a Comment