हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)जिलाधिकारी पुलकित खरे ने सहकारी समिति कार्यालय टड़ियावां का निरीक्षण परन्तु कार्यालय बन्द पाया गया। आर्युवेदिक चिकित्सालय टड़ियावां के निरीक्षण में जिलाधिकारी दवाओं की उपलब्धता, प्रत्येक दिन देखे गये मरीजों के रजिस्टर आदि को देखा तथा फारमास्टि को निर्देश दिये निर्धारित समय तक चिकित्सालय में बैठें और आने सभी मरीजों उचित दवायें उपलब्ध करायें।बोर्ड परीक्षा केन्द्र राजकीय इण्टर कालेज टड़ियावां के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य कक्ष में बने कन्ट्रोल रूम से सभी 12 परीक्षा केन्द्रों में लगे सीसी टीवी कैमरों का फीड बैक देखा और वायस रिकार्डिग भी सुनी तथा बोर्ड परीक्षा के लिए राजकीय इण्टर कालेज, हरदोई से उपलब्ध कराई गयी उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या का मिलान प्राप्त रसीद से किया। इस अवसर पर श्री खरे ने प्रधानाचार्य कौशल किशोर को निर्देश दिये कि कालेज में परीक्षा के दौरान पेयजल, बिजली, शौचालय आदि व्यवस्थायें उपलब्ध रहें तथा परीक्षा निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण, नकल विहीन एवं सुचिता पूर्ण सम्पन्न करायें।
No comments:
Post a Comment