अमेठी:जिले के मुसाफिरखाना विकास खंड के सभागार में आयोजित हो रहे क्षेत्र पंचायत सदस्यों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गया। दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान सीनियर फैकल्टी डीपीआरसी अमेठी सीके सिंह द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण देते हुए पंचायती राज व्यवस्था के विकास हेतु,संविधान संशोधन के उपरांत उत्तर प्रदेश पंचायती राज की व्यवस्था की प्रमुख विशेषताओं की जानकारी दी।
सीके सिंह ने पंचायती राज व्यवस्था क्रमिक विकास के संशोधन,त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था पारस्परिक संबंध,क्षेत्र पंचायतों के महत्वपूर्ण प्रावधान, क्षेत्र पंचायत की समितियां एवं उनके कार्य,क्षेत्र पंचायत स्तर पर विकास योजना बनाने की प्रक्रिया के बारे में सभी को बताया गया।
प्रशिक्षण के दौरान पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित महत्वपूर्ण कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं ओडीएफ प्लस सहित ग्राम विकास द्वारा संचालित कार्यक्रम, पंचायतीराज एव ई गवर्नेंस व्यवस्था आदि निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण के दौरान रवींद्र सिंह,वंशराज सिंह,पारसनाथ सिंह,प्रदीप सिंह,रंग बहादुर,अरुण कुमार सिंह समेत कई क्षेत्र पँचायत सदस्य व प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।।
No comments:
Post a Comment