Monday, February 10, 2020

पैसे के लालच में दमाद ने की सास की हत्या


 







हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)थाना मझिला में 19 जनवरी को अजय कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी हाथीपुर द्वारा लिखित सूचना देते हुए। बताया कि आशुतोष उर्फ अंशु ने अपने भाई और मां के साथ मिलकर प्रार्थी की मां उर्मिला देवी का अपहरण कर हत्या कर दी है। और शव को गायब कर दिया है। वादी की तहरीर पर थाना मझिला में। मुकदमा पंजीकृत किया गया था घटना को गंभीरता। को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा क्षेत्राधिकारी शाहबाद व थाना प्रभारी मझिला को जल्द से जल्द अनावरण किए जाने की बात कही गई काफी छानबीन करने के बाद मुखबिर की सूचना पर ग्राम अय्यारी नहर के पास से आशुतोष उर्फ अंशु पुत्र विपिन किशोर करावा थाना महिला को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि उसने अपनी सास के खाते से ₹765000 चेक द्वारा। उधार लिए थे पैसे वापस ना देने के चलते 19 जनवरी को भाई विजय कुमार वह मां रेशमा के साथ मिलकर उसने सास उर्मिला देवी का अपहरण कर हत्या कर दी तथा सबको टोडरपुर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था। जिस पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि। सास द्वारा दमाद को लगातार पैसे दिए जा रहे थे लेकिन लालची दमाद ने एक बार में पैसे निकालने की फिराक में सांस से जबरन साइन करा कर चेक द्वारा ही दूसरे के खाते में ट्रांसफर कर पैसे निकाल लिए। आरोपी दमाद को पकड़ कर जेल भेजा जा रहा है वही उसकी मां और भाई की तलाश की जा रही है। उन पैसों से खरीदी गई चीजों को भी कब्जे में लेकर कार्रवाई कर रही है। जल्द ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।


 

 



 




No comments:

Post a Comment