Sunday, February 9, 2020

पानी निकासी के लिए नाली नहीं, घरों के पास जमा हो रहा गंदा पानी, ग्रामीण परेशान






मीरापुर ग्राम पंचायत के अब्बासगंज गांव में रहने वाले लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। गांव में नालियों का निर्माण न कराए जाने से जगह-जगह जलभराव के हालात बन रहे हैं। ग्रामीणों ने कई बार सरपंच से शिकायत की है लेकिन ग्रामपंचायत द्वारा समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा।

गांव में नाली का निर्माण न होने से 20 से अधिक परिवार परेशान हो रहे हैं। मीरापुर ग्राम पंचायत के अब्बास गंज  में एक भी नाली नहीं है। इस कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर ही जमा हो जाता है और ग्रामीणों को रास्ता निकलने में परेशानी होती है। घरों के आस-पास गंदा पानी एकत्रित होने से बच्चे भी परेशान होते हैं, क्योंकि उन्हें खेलने के लिए कोई जगह नहीं मिलती।

इस समस्या को लेकर अब्बास गंज में रहने वाले लोगों ने कई बार ग्राम पंचायत सहित अधिकारियों से शिकायत की है। लेकिन किसी ने इस समस्या की ओर ध्यान देना जरूरी नहीं समझा है। जिसके चलते यहां रह रहे लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। जलभराव के कारण गांव में मच्छर पनप रहे हैं और बारिश के मौसम में संक्रमण का खतरा भी बना हुआ है।


 

 



 



No comments:

Post a Comment