Thursday, February 20, 2020

<no title>अज्ञात चोरों द्वारा बीती रात लाखों की चोरी



बघौली ,हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा रावबहादुर का मजरा मनसुख पुरवा निवासी शिव पाल पुत्र कुंवर पाल ने थाने में दिए गए शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि बीती रात मेरे घर में अज्ञात चोरों के द्वारा मेरे मकान का ताला तोड़कर उसमें रखा सामान दो लड़कों की 50 जोकि पीतल के बर्तन वह माल जेवर गले का हार सोने की चैन पायल चांदी की गुलशन पट्टी चांदी की झुमकी सोने की 2 जोड़ी कमर बिछुआ वा अच्छे-अच्छे साड़ियां अज्ञात चोरों ने उठा ले गए सुबह जब शौच के लिए लोग गए तो गांव के पश्चिम साइड में पांच बक्सी पड़े मिले आनन-फानन में शिवपाल को सूचना मिलते ही रह गया कि मेरे घर में इस प्रकार की चोरी वह तुरंत अपने घर आया और देखा कि मकान का ताला टूटा और उसमें अंदर रखे बक्से का भी ताले टूटे मिले जिसे देखकर पूरे परिवार में एकदम कोहराम मच गया  गांव के लोगों ने काफी सद्दुला देने के बाद शिवपाल ने थाने में जाकर लिखित सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी इस संबंध में थाना प्रभारी फूल चन्द सरोज काहे छोड़ ने बताया कि जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी बताते चलें कि दो-तीन साल पहले मोहल्ले के ही बलिराम सना भवानी व उनके छोटे भाई राम महेश सना भवानी के घर भी इसी प्रकार से भयानक चोरी हुई थी क्या वजह है कि चोरिया थमने का नाम नहीं लिया जा रहा है


 

 



 

No comments:

Post a Comment