Wednesday, February 12, 2020

नये तथा विद्यमान उद्यमियों को कोलेटरल मुक्त ऋण उद्यमियों को उपलब्ध कराया जा रहा हैं:-डी0एम0



हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)एमएसएमई-विकास संस्थान भारत सरकार, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय कानपुर, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र तथा नेघटा इण्डस्ट्रियल इस्टेट एसोसियन, हरदोई के संयुक्त तत्वाधान में के्रडिट लिंक्वड कैपिटल सब्सिडी विषय आयोजित एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने हरदोई नगर, सण्डीला, बिलग्राम, शाहाबाद, माधौगंज एवं आसपास के क्षेत्र में स्थित औद्योगिक इकाइयों से उ0प्र0 सरकार द्वारा एमएसएमई सेक्टर हेतु किये जा रहे विशेष प्रयासो पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित उद्यमियों से कहा कि वर्तमान सरकार ने उद्योगों के विकास हेतु कई नीतिगत निर्णय लिये है तथा उद्योगों के आधुनिकीकरण हेतु भारत व प्रदेश सरकार द्वारा सब्सिडी सुविधा आसानी से उपलब्ध कराने के साथ बैंकों द्वारा नये तथा विद्यमान उद्यमियों को कोलेटरल मुक्त ऋण उद्यमियों को उपलब्ध कराया जा रहा हैं।जिलाधिकारी ने जनपद में रोजगार की समस्या के समाधान हेतु उद्योग विस्तार एवं सफल संचालन की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा किएमएसएमई के द्वारा समाज में खुशहाली लाई जा सकती है। उन्होने इण्ड. इस्टेट एसोसियन अध्यक्ष मन्नी लाल शाह से कहा कि इण्ड. इस्टेट एरिया में स्थापित उद्योगों की सूची उपलब्ध कराने के साथ उद्यमियों की समस्याओं से अवगत करायें। उन्होने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का समाधान जिला प्रशासन एवं बैंकोें द्वारा प्राथमिकता पर किया जायेगा।इस अवसर पर उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र एसके त्रिपाठी ने उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित नई औद्योगिक नीति, रोजगार परक योजनाओं, पीएमईजीपी, मुख्यमंत्री युवा रोजगार, विश्वकर्मा श्रम सम्मान तथा ओडीओपी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी उद्यमियों को दी। अग्रणी बैंक प्रबन्धक बीएन शुक्ला ने बैंकों द्वारा संचालित ऋण संबंधी विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ आवश्यक प्रक्रिया के बारे में बताया तथा उद्यमियों से सीएलसीएसएस योजना के माध्यम से अपनी इकाई के आधुनिकीकरण करने को कहा। डीडी नावार्ड मो0 खालिद ने अपने विभाग की संचालित योजनाओं एवं एफपीओ के माध्यम से किसानों की आमदनी में वृद्वि से संबंधित किये गये प्रयासों के सम्बन्ध में बताया। कार्यशाला में प्रभारी निदेशक एमएसएमई विकास संस्थान कानपुर एलबीएस यादव ने संस्थान द्वारा किये जा रहे औद्योगिक विकास कार्यक्रमों के बारे में उद्यमियों से कहा कि वे एमएसएमई मंत्रालय द्वारा संचालित कल्स्टर विकास योजना के माध्यम से काॅमन फैसिलिटी सेंटर, इन्फास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, फ्लैटेड फैक्ट्री, मार्केटिंग हब, प्रदर्शनी केन्द्र एवं बाजार विस्तार हेतु औद्योगिक मेलों/प्रदर्शनियों में भग लेकर देय प्रतिपूर्ति योजना, लीन मैन्युफैक्चरिंग, जेड, आईपीआर, इन्क्यूवेशन, डिजीटल एमएसएमई, पब्लिक प्रोक्योरमेंट पाॅलिसी समाधान आदि का लाभ उठाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी।कार्यशाला में इण्ड. इस्टेट एसोशिएसन अध्यक्ष मन्नी लाल शाह ने जिलाधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि इण्ड. इस्टेट की पार्क के लिए 34 लाख रूपये की स्वीकृत प्राप्त हो गयी है और शीघ्र ही पार्क का निर्माण प्रारम्भ कर दिया जायेगा। कार्यशाला को ब्रांच हेड राकेश केसरवानी, केवीआईसी लखनऊ के आरपी विश्वकर्मा, संरक्षक रमेश चन्द्र पाठक, विनय पाण्डेय आदि ने भी उद्यमियों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक निदेशक एमएसएमई संस्थान कानपुर सुनील कुमार अग्निहोत्री ने किया। इस अवसर पर उद्यमियों ने प्रतीक चिन्ह देकर जिलाधिकारी को सम्मानित किया।


 

 



 

No comments:

Post a Comment