Sunday, February 16, 2020

नर्मदा तीर्थ स्थल पर एक शाम शहीदों के नाम पर दीपोत्सव



शाहाबाद(हरदोई)।(अयोध्या टाइम्स)युवा जनशक्ति फाउंडेशन द्वारा विगत 18 अगस्त 2019 को जिलाधिकारी पुलकित खरे के सानिध्य में एक शाम शहीदो के नाम कार्यक्रम  से शुभारंभ के पश्चात महीने में एक बार नर्मदा तीर्थ स्थल पर दीपोत्सव कार्यक्रम को बाल रामलीला नाटय कला मंदिर कमेटी के सहयोग से महीने की हर 15 तारीख को शहीदो की याद में दीपोत्सव कार्यक्रम अनवरत चलाया जा रहा है।बाल रामलीला कमेटी ने इस प्रयास को निरंतरता प्रदान की है।
बाल राम लीला नाट्य कला मन्दिर चौक के आह्वान पर शनिवार की देर शाम नर्मदा तीर्थ स्थल पर जिलाधिकारी पुलकित खरे की पहल का स्वागत करते हुए एक शाम शहीदों के नाम पर दीपोत्सव कार्यक्रम समाजसेवी भाजपा नेता दिलीप अग्निहोत्री एवं जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की टीम के ब्लॉक अध्यक्ष प्रभाकर बाजपेयी के नेतृत्व  में सभ्रांतजनों ने सहभागिता निभाई।मेला अध्यक्ष उमेश गुप्ता के आग्रह पर सभी वर्गों के लोगों ने दीपोत्सव में सहभागिता की।अल्प समय में बनी रूपरेखा को देखते हुए बहुत ही उत्साहवर्धक कार्यक्रम हुआ।जिसमें नर्मदा स्थल के समस्त पांचों घाटों को दीपों से रोशन किया गया।आये हुए सभी महानुभावों ने स्वयं ही घाटों पर जाकर दीप, मोमबत्ती आदि जलाकर नर्मदा स्थल को चारों ओर से प्रकाशित करते हुए देश शहीदों का पुण्य स्मरण किया।जिलाधिकारी पुलकित खरे  की इस खूबसूरत पहल को जिन्दा रखा जाये।सभी ने यह तय किया है कि हर महीने की 15 तारीख़ को शाम 7 बजे एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम अनवरत चलता रहेगा।इस दीपोत्सव में  ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अम्बरीष कुमार सक्सेना, दिलीप अग्निहोत्री राष्ट्रीय सह संयोजक
राष्ट्रीय सामाजिक समरसता, हाफिज नजर खां, प्रधान आरिफ खां, अधिवक्ता अमित गुप्ता,पत्रकार राम प्रकाश राठौर,शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रभाकर बाजपेयी,बाल मेला महामंत्री वासु वर्मा, सहित अनेक सभ्रांतजन सम्मिलित रहे।


 

 



 

No comments:

Post a Comment