Wednesday, February 5, 2020

नंदघर व उत्कर्ष आंगनवाड़ी केंद्र का डीएम ने किया निरीक्षण।

अमेठी 05 फरवरी 2020, जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज दरपीपुर स्थित नंदघर का निरीक्षण किया। नंद घर में नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक पेंटिंग, एलईडी  सहित अन्य व्यवस्थाएं ठीक पाए जाने पर डीएम ने प्रसन्नता व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान केंद्र पर 58 बच्चे उपस्थित पाए गए, डीएम ने लाल श्रेणी में दर्ज बच्चों की जानकारी ली, सुपरवाइजर द्वारा बताया गया कि चार बच्चे लाल श्रेणी में हैं, जिस पर डीएम ने लाल श्रेणी के बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुए हरी श्रेणी में लाने के निर्देश दिए। इसके बाद डीएम ने होमोग्लोबिन रजिस्टर, टीकाकरण रजिस्टर, गर्भवती महिलाओं का रजिस्टर का निरीक्षण किया। जिसमें गर्भवती महिलाओं के रजिस्टर में महिला के गर्भवती होने की जानकारी होने के बावजूद भी उसका नाम रजिस्टर में दर्ज नहीं किया गया था, जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए गर्भवती महिलाओं की समय से जांच कराने व रजिस्टर में नाम दर्ज करने के निर्देश दिए। इस दौरान डीएम ने बच्चों को बिस्किट  वितरित किए। इसके बाद जिलाधिकारी ने उत्कर्ष आंगनवाड़ी केंद्र महिमापुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र में बाहरी पेंटिंग व केंद्र के अंदर की पेंटिंग ठीक नहीं पाई गई, टाइल्स की गुणवत्ता भी सही नहीं थी, जिस पर उन्होंने केंद्र के अंदर ज्ञानवर्धक पेंटिंग व केंद्र के बाहर अच्छे कलर की पेंटिंग कराने के निर्देश दिए। साथ ही केंद्र पर एलईडी टीवी, पंखे, छोटे बच्चों के बैठने हेतु कुर्सी सहित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने केंद्र पर मौजूद पुष्टाहार की जानकारी ली, आंगनवाडी कार्यकत्री द्वारा बताया गया कि केंद्र पर 4 महीने से राशन उपलब्ध नहीं है, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सीडीपीओ संतोष कुमार गुप्ता को तत्काल राशन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ, एडीओ आईएसबी साबिर अनवर सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

 

 

No comments:

Post a Comment