Saturday, February 8, 2020

 नई दिल्ली रिवर्स शताब्दी एक्सप्रेस के स्वर्णिम दस वर्ष पूरे

कानपुर नगर, नई दिल्ली रिवर्स शताब्दी एक्सप्रेस के सफल संचालन के स्वर्णित दस वर्ष पूरे होने पर सेंट्रल रेल कर्मचारियों व
यात्रियों को सम्मानित किया गया।
                 जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 12034 नई दिल्ली-कानपुर रिवर्स शताब्दी एक्सप्रेस के सेंट्रल पहुंचने पर स्टेशन
डायरेक्टर हिमांशु शेखर उपाध्यान ने यात्रियों को फूल देकर स्वागत किया तथा कर्मचारियों को मोमेंटो प्रदान दिया। आयोजित कार्यक्रम में  ट्रेन लेकर पहुंचने वाले लोको पायलट शिव कुमार, सह लोगो पायलट ब्रज किशोर को भी सम्मानित किया गया। तत्कालीन डिप्टी सीटीएम   शिवेन्द्र शुक्ला के कार्यकाल के दौरान 2010 को ट्रेन का संचालन दस कोच के साथ शुरू हुआ था। उस समय लोको पायलट मो0 यामीन,  सह लोको पायलट राम रतन, गार्ड प्रवीण कुमार, टेक्नीशियन आशीष तोमर, चेकिंग स्टाफ संजय कुमार, अनिल यादव, दीपक पाठक, जगदीश कुमार  हरिओम आदि के साथ पहली ट्रिप की शुरूआत हुई थी। सभी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चेकिंग स्टाफ एमके सिंह, मो0  ुैजान, बीपी त्रिपाठी को भी सम्मानित किया गया। डारेक्टर की पत्नी ममता उपाध्याय सेल्स टैक्स कमिश्नर, स्टेशन अधीक्षक राजीव नयन प्रसाद त्रिवेदी,
सीआईटी डी टोपे, आनंद गुप्ता, ज्ञान सिंह, अजय कुमार, श्रीकिशन आदि अन्य लोग इस अवसर पर मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment