Tuesday, February 4, 2020

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से राजेश को मिला आजीविका का साधन "खुशियों की दास्तां"











  कोलारस विकासखंड के गांव रिजोदा निवासी राजेश जाटव को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के माध्यम से उनकी आजीविका के लिए बेहतर साधन मिला है। जिससे ना केवल राजेश बल्कि उनका पूरा परिवार खुश है। राजेश की पत्नी श्रीमती रचना जाटव गांव में चल रहे महिलाओं के समूह आसमानी स्व सहायता समूह की सदस्य है। समूह के माध्यम से रचना को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की जानकारी मिली। उन्होंने अपने घर में भी योजना के बारे में बताया। रचना के पति श्री राजेश जाटव भी किसी अच्छे काम की तलाश में थे जिससे उनकी आजीविका भी चलती रहे और उन्हें घर परिवार से बहुत दूर भी ना जाना पड़े।

    राजेश का कहना है कि उन्होंने आजीविका मिशन से योजना की जानकारी ली और आवेदन कर दिया और उन्हें कुछ ही समय मे बैंक ऑफ इंडिया से 5 लाख रुपए का ऋण मिल गया है जिससे उन्होंने अपना  लोडिंग वाहन खरीदा है। उन्होंने बताया कि पहले वह ट्रक चलाया करते थे। तब लगता था कि अपनी स्वयं की गाड़ी हो तो अधिक लाभ घर कमा सकते हैं। अब उन्होंने अपनी गाड़ी खरीद ली है जिससे वह घर रहकर ही व्यापार कर सकते हैं और इससे उन्हें आजीविका का एक स्थाई साधन भी मिल गया है। अब यह डर नहीं है कि यदि काम नहीं मिलेगा तो परिवार का गुजर बसर कैसे होगा।  



 

 




No comments:

Post a Comment