Sunday, February 2, 2020

मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ।

अमेठी 02 फरवरी 2020, जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सैठा में मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का फीता काटकर शुभारम्भ किया।  इस मौकै पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश के क्रम में मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का प्रत्येक रविवार को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक जनपद के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (ग्रामीण एवं शहरी) पर स्वास्थ्य कैम्प लगाकर उपचार किया जायेगा। उन्होने बताया कि मेले में ओ0पी0डी0 सेवायें, टी0वी0, मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार, कालाजार, फाइलेरिया एवं कुष्ट रोग सम्बन्धी जानकारी एवं आवश्यक जांच एवं उपचार एवं संदर्भन सुविधायें उपलब्ध करायी जायेगी। इस दौरान जन आरोग्य मेले में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान की जानकारी तथा पात्र लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनाया जायेगा। गर्भावस्था एवं प्रसवकालीन परामर्श तथा सेवायें, पूर्ण टीकाकरण परामर्श तथा सेवायें एवं बच्चों में डायरिया व निमोनिया के रोकथाम बचाव एवं उपचार की जानकारी एवं सुविधायें दी जायेंगी साथ ही जानलेवा बीमारियों के बचाव हेतु टीकाकरण किया जायेगा। कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण एवं उनके उपचार हेत समुचित कार्यवाही की जायेगी। उन्होने बताया है कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में परिवार नियोजन सम्बन्धी परामर्श एवं सुविधायें उपलब्ध करायी जायेगी तथा समस्त अधारभूत जांच सुविधायें एवं जिन जांचों को इस स्तर पर करना सम्भव नहीं है उन जांचों हेतु उच्चस्तरीय इकाईयों पर सन्दर्भन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि कई बार अस्पताल की भीड़ से बचने के लिये लोग छोटी-मोटी बीमारियों को अनदेखा करते है, वहीं जांच और इलाज के लिये अस्पताल नही जाते। ऐसे में बीमारी बढ़ने और हालत गम्भीर होने पर तीमारदार मरीज को लेकर अस्पताल पहुॅचते है। ऐसे समस्याओं से बचने और लोगों को उनके घरो के आस-पास इलाज की सुविधा मुहैया कराने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वाथ्य मेले की शुरूआत हो रही है इसमें मरीजों को निःशुल्क जांचों सहित इलाज दिया जायेगा। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार का एक ही सपना है कि प्रंदेश के वासी स्वस्थ एवं स्वच्छ बने रहे जिससे प्रदेश निरन्तर विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहे। जिलाधिकारी कहा कि जिन मरीजों को आंखो से सम्बन्धित समस्यायें है उनकी सूची ग्रामवार बना ले और मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के कैम्प में निःशुल्क चश्मे का वितरण किया जाये। डीएम ने इस दौरान जन आरोग्य मेले में महिलाओं के दवाओं का पर्चा देखा और उनसे पूछा कि दवायें मिल रही है कि नही, तो महिलाओं द्वारा बताया गया कि दवायें मिल रही है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ  सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

 

 

No comments:

Post a Comment