Tuesday, February 18, 2020

मुख्य विकास अधिकारी ने किया कई विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण,एक शिक्षिका निलंबित



हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)विकासखंड अहिरोरी के प्राथमिक पाठशाला लालपालपुर, कन्या प्राथमिक पाठशाला लालपालपुर एवं कन्या जूनियर हाई स्कूल लालपालपुर का मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया कन्या जूनियर हाई स्कूल लालपालपुर में पंजीकृत 176 छात्राओं के सापेक्ष मात्र 59 छात्रायें ही उपस्थित पायी गयीं जबकि इस विद्यालय में 06 अध्यापक व 04 अनुदेशक तैनात हैं सुरभि दुबे स0अ0 एवं अंजली वर्मा सहायक अध्यापक अनुपस्थित थीं इन्चार्ज प्राधानाध्यापिका सुधा देवी द्वारा अवगत कराया गया कि वह अवकाश पर हैं परन्तु उनके द्वारा अवकाश प्रार्थना-पत्र नहीं दिखाया जा सका

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कम्पोजिट ग्रान्ट रजिस्टर, एम0डी0एम0 रजिस्टर के पाॅचों पार्ट एवं अन्य अभिलेखों का निरीक्षण किया गया कोई भी अभिलेख पूर्ण नहीं पाया गया विद्यालय में साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं पायी गयी


मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सुधा देवी इन्चार्ज प्रधानाध्यापिका द्वारा शिक्षण कार्य शिथिलता बरतने विद्यालय की समुचित साफ-सफाई न करवाने एवं अभिलेखों को दुरूस्त न रखने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्वित कर उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरदोई को दिया गया इसके अतिरिक्त अनुपस्थित शिक्षिकाओं सुरभि दुबे एवं अंजली वर्मा का स्पष्टीकरण प्राप्त कर उनके विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये गये।


प्राथमिक पाठशाला लालपालपुर एवं कन्या जू0हा0स्कूल लालपालपुर में बच्चों को वितरण करने हेतु लाये गये जूते रखे हुये हैं जिनका वितरण नहीं किया गया है इसी प्रकार जू0हा0स्कूल में खेल का सामान उपलब्ध है परन्तु उसका उपयोग नहीं किया जा रहा है
कन्या जू0हा0स्कूल लालपालपुर में 176 पंजीकृत छात्राओं के सापेक्ष औसतन उपस्थिति 60 से 70 रहती है ऐसा प्रतीत होता है कि छात्राओं का पंजीकरण रजिस्टरों पर अधिक दर्शाया जा रहा है


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरदोई को निर्देशित किया जाता है कि वह तत्काल जांच करें कि 60-70 बच्चों पर 06 अध्यापक एवं 04 अनुदेशक की तैनाती अनुचित है नियमानुसार आवश्यकता से अधिक अध्यापकों को अन्यत्र स्कूलों में स्थानान्तरित करें, साथ ही विद्यालयों में खराब शिक्षण कार्य एवं अपूर्ण अभिलेखों के रख-रखाव हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरसा का वेतन अभिलेख पूर्ण होने तक एवं समस्त व्यवस्थायें दुरूस्त होने तक आहरित न किया जाये आवश्यकता से अधिक अध्यापकों/अनुदेशकों की तैनाती के सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का भी स्पष्टीकरण प्राप्त किया गया।


 

 



 

No comments:

Post a Comment